September 20, 2024

बैस चिकित्सालय में ओपीडी एवं इमरजेंसी बेड व्यवस्था के ब्लॉक हर हाल में 15 नवंबर तक पूर्ण करे. आर्किटेक्ट जिलाधिकारी

पिथौरागढ़। माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप सीमांत जनपद पिथौरागढ़ मैं आम जनमानस को सुगम एवं बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिले इसी मंशा को साकार करने का काम जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा सार्थक प्रयास करने का काम किया जा रहा है । जिलाधिकारी द्वारा कार्यभार संभालने बाद के लगातार चिकित्सा सुविधा को बड़ी गंभीरता से लेते हुए 8 सितंबर रविवार को बेस चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर समस्त कार्यों की गतिविधियों की जानकारी देते हुए संबंधित चिकित्सकों को 2 दिन के अंतर्गत पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से संपूर्ण जानकारी को तलब करने के निर्देश दिए । इसी क्रम में मंगलवार को चिकित्सक डॉ अजय कुमार आर्य एवं आर्किटेक्ट विशाल बिंद्रा की टीम ने जिलाधिकारी को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यों की जानकारी दी।

 

उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया की पूर्व में शासन के निर्देशों के अनुसार बेस चिकित्सालय को

मेडिकल कॉलेज के अनुरूप तैयार करने हेतु ओपीडी एवं ऑपरेशन थिएटर संचालन हेतु प्रयुक्त आंतरिक कार्य का कार्य गतिमान है।

 

जिलाधिकारी ने आर्किटेक्ट विशाल बिंद्रा को निर्देश दिए है, कि ओपीडी एवं इमरजेंसी बेड व्यवस्था ब्लॉक हर हाल में 15 नवंबर तक पूर्ण रूप से तैयार कर चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार आर्य को हैंडओवर करना सुनिश्चित करें, इसके अलावा अन्य ब्लॉक में जो आंतरिक कार्य किया जा रहे हैं उन्हें भी समय पर तत्काल सत-प्रतिशत कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि बेस चिकित्सालय में ओपीडी एवं ऑपरेशन थिएटर के अलावा इन हाउस पेशेंट को रखने के साथ गंभीर मरीज को सीधे भर्ती किया जा सके।