April 17, 2025

वर्ल्ड डैफ शूटिंग चैम्पियनशिप-2024 में अभिनव देशवाल बने सर्वाधिक पदक विजेता

रुड़की। वर्ल्ड डैफ शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 में अभिनव देशवाल ने एक स्वर्ण और चार रजत पदक जीतकर सर्वाधिक पदक विजेता का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले, 2022 में, अभिनव ने ब्राजील में मात्र 14 वर्ष की आयु में स्वर्ण पदक जीतकर सबसे कम उम्र में पदक विजेता का खिताब प्राप्त किया था।
9 सितंबर को, जर्मनी से लौटने पर उत्तराखंड बॉर्डर से अभिनव का स्वागत भारी जनसमूह और वाहनों के काफिले के साथ नाचते-गाते ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों पर किया गया। रुड़की नगर निगम सभागार में आयोजित आम सभा में मुख्य अतिथि सांसद कल्पना सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा, और पूर्व प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज बसेड़ा ने अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और वक्ताओं ने अभिनव को आशीर्वाद दिया।