जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 20 /9 /2024 को भिक्षावृत्ति में लिप्त चार बालिकाओं एवं एक बालक को शिमला बायपास चौक निकट St.Jude’s school, आईएसबीटी से चाइल्ड हेल्पलाइन देहरादून AHTU,DCPU/ प्रोबेशन टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों की GD व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बालिकाओं को बालिका निकेतन एवं एक बालक को समर्पण खुला आश्रय गृह में रखवाया गया ।
More Stories
सचिव, गृह विभाग, देहरादून द्वारा समान नागरिक संहिता (UCC) की वीडियो कॉन्फ्रेंस से समीक्षा की गई
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व आय में संवर्द्धन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई
अनाथ भाई-बहन अदिति, आदित्य का बंधक 50 हजार का लोन डीएम आफिस से किया प्रत्यक्ष जमा