जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 20 /9 /2024 को भिक्षावृत्ति में लिप्त चार बालिकाओं एवं एक बालक को शिमला बायपास चौक निकट St.Jude’s school, आईएसबीटी से चाइल्ड हेल्पलाइन देहरादून AHTU,DCPU/ प्रोबेशन टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों की GD व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बालिकाओं को बालिका निकेतन एवं एक बालक को समर्पण खुला आश्रय गृह में रखवाया गया ।
More Stories
खनन विभाग ने राजस्व प्राप्ति मे आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ स्थापित किये नये आयाम
उत्तराखंड कैम्पा की उल्लेखनीय सफलता-वर्ष 2025-26 के लिए करोड़ो की कार्य योजना को दी मंजूरी
त्वरित संज्ञान, प्रभावी एक्शन अब जिला प्रशासन की है कार्यशैली