September 25, 2024

उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप सिंह का जिला अस्पताल में भ्रमण कार्यक्रम

 हरिद्वार 23 सितम्बर 2024- उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल पहुॅचकर अस्पताल की साफ सफाई का जायजा लिया और अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

ं विनय प्रताप सिंह ने बताया कि उनके द्वारा नगर निकाय में 14 बैठकंे की गई है और अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों का भ्रमण किया जा रहा है। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि सफाई कर्मियों को ईएसआईसी, अटल आयुष्मान कार्ड नियमानुसार जारी किये जाये तथा सार्टिफिकेट भी उपलब्ध कराये जायेंा। उन्होंने कहा कि जहॉ भी लापरवाही बरती जाएगी, आयोग द्वारा ही एक्शन लिया जाएगा, उन्होंने बताया कि सरकार के पास न तो बजट की कमी है, न ही सुविधाओं की, सरकार जिस प्रकार प्रदेश की जनता का ध्यान रखती है, उसी प्रकार सफाई कर्मचारियों का भी ध्यान रखती है उनके लिए भी वहीं मूलभूत सुविधाए दी जा रही है।
सफाई कर्मचारियों द्वारा ईएसआईसी, पीएफ और वेतन को लेकर अपनी समस्या बताई। उन्होंने समस्याएं सुनते हुए कहा कि हर समस्या का नियमानुसार समाधान कराया जायेगा। महिला सफाई कर्मचारियों ने अवगत कराया कि वेतन बहुत कम दिया जा रहा है और वेतन सही समय पर भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यह भी नहीं पता कि हमारा पीएफ हमें मिलेगा या नहीं।
उन्होंने बताया कि अभी तक जितने भी भ्रमण किए गए हैं उन सभी की रिपोर्ट बनाकर आयोग को प्रेषित की जा रही है और आयोग द्वारा रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए सभी आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से की जायेंगी।
इस अवसर पर एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा, अस्पताल का स्टाफ एवं श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।