हरिद्वार, 28 सितम्बर। सैनी आश्रम ज्वालापुर, सैनी सभा जिला हरिद्वार के अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राम ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता आयोजित कर सैनी आश्रम में संचालित जनहित के कार्यो में सोची समझी नीयत के तहत बदनाम करने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सैनी आश्रम को लेकर झूठी मनगढंत बातों को फैलाया जा रहा है। जिससे सैनी समाज के सभ्रांत लोगों की छवि भी धूमिल हो रही है। आदेश सैनी ने कहा कि आश्रम के सौन्दर्यकरण के कार्योे एवं अन्य जनहित के किए गए विकास कार्यो से कुछ लोग बौखला गए हैं। जिसके तहत वे बेबुनियाद आरोप लगाकर सैनी सैनी सभा को भी बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी मदद भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सैनी समाज की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ ऐसे लोगों को बेनकाब करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यो विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न की जा रही है। जबकि सैनी आश्रम में अनेकों विकास कार्य किए जा चुके हैं। लेकिन सोची समझी नीयत के तहत बदनाम करने की साजिशें रची जा रही हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सैनी आश्रम में सांस्कृति व धार्मिक अन्य आयोजन भी लगातार किए जाते हैं। लोगों की सेवा के लिए सैनी आश्रम की व्यवस्थाएं हमेशा ही लागू रहेंगी। प्रैसवार्ता में प्रमोद सैनी, वेदव्रत, डा.धूमसिंह सैनी, जगपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री से एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता मनीषा चौहान ने शिष्टाचार भेंट की