November 24, 2024

पुलिस महानिदेशक ने जनपद ऊधमसिंहनगर का किया गया भ्रमण, उत्तराखंड को अपराध और नशा मुक्त बनाना बताया प्राथमिकता

कुमाऊँ भ्रमण के दौरान आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा *पुलिस लाईन रुद्रपुर* में सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गई। तत्पश्चात पुलिस लाईन में *क्वार्टर गार्द, आरमरी, जिम और एमटी शाखा का भ्रमण* कर नियमित रूप से साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

*पुलिस कार्यालय का निरीक्षण*

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। *जनपद नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा 150 सीसीटीवी कैमरे और पीए सिस्टम का उद्घाटन किया गया।*

 

*जनसंवाद कार्यक्रम-*

स्थानीय सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ जनसंवाद के दौरान नागरिकों ने *यातायात व्यवस्था, युवाओ में बढ़ते नशे, महिला सम्बन्धित अपराधों* की समस्याओं और सुझावों को प्रस्तुत किया, जिन पर विस्तृत विचार- विमर्श किया गया।

 

पुलिस महानिदेशक महोदय ने नागरिकों को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग उनकी *समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता* से कार्य करेगा। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे *अभियानों को जनता के सहयोग से सफल* बनाने के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं।

 

साथ ही कहा कि *उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाना* हमारा उद्देश्य है। महोदय द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में *आम जनता से भी अपना सहयोग करने की अपील* की गई तथा यह सुझाव दिया कि नशे में लिप्त बच्चों की काउंसलिंग कर नशे के बढ़ते प्रभाव पर रोक लगाई जा सकती है। जिस पर जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत कर सहमति व्यक्त की।

 

*पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।*

 

▪️सी0ओ0 सितारगंज श्री बहादुर सिंह चौहान सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाने के संबंध में।

▪️चौकी प्रभारी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैम्प श्री अरविंद बहुगुणा इंडसड बैंक के 13 करोड़ 51 लख रुपए वापस लाने में

▪️कोतवाली रुद्रपुर से महिला उप निरीक्षक दीपा अधिकारी बाल अपराध पर त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त की गिरफ्तारी कर जेल भेजने में

▪️सीसीटीएनएस से महिला आरक्षी डोली जोशी सीसीटीएनएस ने संबंधी ऑनलाइन कार्यों को बेहतर तरीके से करने में

▪️पी0आर0ओ0 ऑफिस से आरक्षी विक्रांत फरियादियों पीड़ितों को उच्च अधिकारियों से मिलवाने तथा सुनवाई कराने में

▪️फायर स्टेशन काशीपुर से फायरमैन रश्मि अग्निकांड में सतर्क रहकर अच्छी ड्यूटी करने में

▪️साइबर सेल से महिला आरक्षी पूजा मेहरा एवं ज्योति चौधरी को इंडसड बैंक के 09 करोड़ रुपए वापस दिलाने में

▪️डिजिटल वॉलिंटियर श्री धर्मेंद्र तथा श्री नाजिम को सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले लोगों को सही जानकारी सोशल मीडिया में प्रेषित करने के लिए

▪️ट्रैफिक वालंटियर श्री जसप्रीत जसप्रीत एवं श्री संदीप दुर्घटना में घायलों की मदद करने में

 

जनसंवाद कार्यक्रम में मा0 विधायक किच्छा श्री तिलकराज बेहड़, मा0 विधायक रुद्रपुर श्री शिव अरोड़ा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर श्री मनोज कत्याल, पुलिस अधीक्षक काशीपुर श्री अभय सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर सुश्री नीहारिका तोमर के अतिरिक्त जनपद के विभिन्न सभ्रांत व्यक्ति व अन्य मौजूद रहे।

 

*पत्रकार वार्ता-*

जनपद के सभी पत्रकार बन्धुओं के साथ वार्ता आयोजित की गयी, वार्ता के दौरान महोदय द्वारा गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही किए जाने, फरार अपराधियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु कहा गया। महिला सुरक्षा के सम्बन्धी सवाल के जवाब में कहा गया कि *महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।*

 

*31 पीएसी/ 46 पीएसी/ आई0आर0बी0 प्रथम का सम्मेलन*

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय, द्वारा 31वीं वाहिनी पीएसी प्रशासनिक परिसर के सभागार में 31पीएसी, 46पीएसी एवं आई0आर0बी0 प्रथम के अधिकारी/कर्मचारियों एवं 31पीएसी में प्रचलित हे0कानि0 (वरिष्ठता) पदोन्नति प्रशिक्षण में आये *कर्मचारियों का सम्मेलन* लिया और उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक *समस्याओं को सुनते हुए उनके निदान* हेतु आश्वासन देते हुए सम्बन्धित को *आवश्यक दिशा-निर्देश* दिये गये ताकि *समस्यों का समाधान समय* पर किया जा सके।

 

पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि पीएसी एक अनुशासित बल है जिसे हमेशा विषम/ आपात स्थिति के लिये तैयार रहना पड़ता है। इसके अतिरिक्त सेनानायकों को जवानों में बेहतर अनुशासन बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

 

इस अवसर पर डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र, श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, सेनानायक 31वी वाहिनी पीएसी, डॉ0 पंकज भट्ट, सेनानायक 46वी वाहिनी पीएसी, श्री रामचन्द्र राजगुरु, सेनानायक आई0आर0बी0 प्रथम, डॉ0 उत्तम सिंह नेगी, श्री वीर सिंह, श्री बिमल कुमार आचार्य, श्रीमती मनीषा जोशी उपसेनानायक 31/46पीएसी/आई0आर0बी0 प्रथम, श्री तपेश कुमार चन्द्र, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी, बलजीत सिंह भाकुनी सहायक सेनानायक 31/46पीएसी/आई0आर0बी0 प्रथम एवं राजपत्रित अधिकारी एवं वाहिनियों के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

You may have missed