पिथौरागढ़ । भारतीय वायुसेना के 2 वायुसैनिक चयन केंद्र रेसकोर्स नई दिल्ली से आयी टीम ने शनिवार को पिथोरागढ़ के एस डी एस राजकीय इंटर कॉलेज और गंगोत्री गर्बयाल रा बा इ का में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया । कमान अधिकारी विंग कमांडर विशाल चोपड़ा ने विद्यार्थियों को अग्निवीरवायु भर्ती प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड और अग्निपथ योजना के फायदों की जानकारी । विद्यार्थियों को एनडीए, सीडीएस और ऑफिसर्स कैडर के बारे में बताने के साथ ही देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजित किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
आयोजन में एस डी एस रा इ का के प्रधानाचार्य श्री पुष्प राज भट्ट, गंगोत्री गर्तयाक रा बा इ का की प्रधानाचार्या श्रीमति हंसा धामी,सार्जेंट राकेश सारण, कॉरपोरल मोरेश्वर कावड़कर और श्री रविन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
More Stories
जिलाधिकारी कार्यालय में पोषण माह का श्री डीपीओ धर्मेन्द्र यादव, श्रीमती मीना रावत और प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री के. एन तिवारी जी द्वारा उदघाटन किया गया
नवरात्रि के प्रथम दिन उत्तराखंड़ आपदा पीड़ितों के लिये विशेष प्रार्थना व यज्ञ
बागेश्वर जिला चिकित्सालय में बच्चे की मौत : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई