*हरिद्वार । जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि गॉधी जसंती के अवसर पर कानून एवं लोक शांति बनाये रखने हेतु एतद्वारा यह आदेश पारित किया जाता है, कि दिनांक 02.10.2024 को जनपद हरिद्वार की समस्त देशी/विदेशी मदिरा एव ंबीयर के थोक एवं बिक्री के अनुपालन, समस्त बार अनुज्ञापन फुटकर एफ.एल. 9/9 ए, विकृत सुरा के थोक व फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन पूर्णतयः बंद रहेगी, इस बंदी का कोई प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नहीं होगा।
———–
More Stories
भ्रष्टाचारी या तो सुधर जाएं अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहें: सीएम धामी
पर्यावरण को बचाना हम सब का कर्तव्य है:रंजन कुमार
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने की पर्वतीय राज्यों के लिए पृथक विमानन नीति की मांग