आज विकास खण्ड नारसन में यू जी बी मंगलोर बैंक द्वारा सीसीएल कैंप का आयोजन किया गया जिस मे बैंक से मैनेजर श्री मनदीप , जी एम श्री मती अमिता रतूड़ी, ए जी एम श्री मती प्रतिभा पंत, आर एम श्री कमल द्वारा प्रतिभाग किया गया और ब्लॉक से ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रशांत सिंह , एरिया कोऑर्डिनेटर सलमान ,बैंक सखी ममता ,सुनील ,सोनिया द्वारा प्रतिभाग किया गया, सीसीएल कैंप में 42 एस एच जी कि महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया सभी एसएचजी के सीसीएल दस्तावेज चेक किए गए और दस्तावेज चेक कर 32 फाइल सैंक्शन कि गई धन राशी 48 लाख रुपए के लोन सेंशन किए गए और 21 फाइल डिसबर्स की गई जिसकी धन राशी 31 लाख 50 हजार रुपए और 21 फाइल एक सप्ताह के अन्दर डिसबर्स करने को कहा गया कैंप में सभी समूह की महिलाओं का जलपान का प्रबंध बैंक के द्वारा किया गया कैंप में बैंक मित्र के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसके द्वारा लोन अकाउंट ओपन किए गए
More Stories
मुख्यमंत्री ने वन्दना कटारिया इण्डोर स्टेडियम में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी