खटिमा। राजकीय उत्तर महाविद्यालय गोविंदपुर, सितारगंज उधम सिंह नगर में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश आर्य जी ने कहा कि अपने कार्यकाल में खटीमा के विधायक होते हुए उन्होंने इस विद्यालय को स्वीकृत किया था । उन्होंने कहा कि आज मुझे 26 साल बाद आने पर पुन: अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने विद्यालय को उचिकृत कर इंटरमीडिएट करने की मांग को उचित ठहराया। इसी प्रकार रिपब्लिकन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राम सिंह ने भी केंद्रीय सरकार के समाज कल्याण विभाग से सामाजिक कार्यों में मंत्री रामदास अठखले के माध्यम से सहयोग करने के लिए कहा। ई एस आई से डॉक्टर घनश्याम सिंह ने महात्मा गांधी के स्वच्छता को लेकर विचार प्रकट किए तथा भविष्य में सिडकुल के सहयोग से स्वास्थ्य कैंप करने का प्रस्ताव दिया।
इस अवसर पर संयोजक सोहनलाल ग्राम प्रधान विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं पत्रकार हरेंद्र प्रसाद स्थानीय ग्राम वासी उपस्थित रहे। विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी प्रस्तुत किए गए एवं मंत्री ने विद्यालय प्रांगण में एक पौधा रोपण भी किया।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री