
देहरादून । देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति उत्तराखण्ड की 11 बिन्दुओं के मांगपत्र के सम्बन्ध में ठेकेदार कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक संकारात्मक रही।
सचिव मा0 मुख्यमंत्री ने ठेकेदारों की अधिकतर मांग यथाशीघ्र निस्तारण की बात कही। साथ ही सभी बिन्दुओं पर सकारात्कम रूख अपनाते हुए चरणबद्ध निस्तारण करने पर सहमति बनी। ठेकेदारों के 11 बिन्दुओं में कुछ शासन स्तर, मुख्यालय स्तर कें है जिन पर शासन एवं मुख्यालय स्तर से जल्द ही समाधान किया जाएगा तथा नीतिगत मांगों पर चरणबद्व ढंग से निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने का आवश्वासन दिया।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट प्रत्युष ंिसंह, अधि.अभि जितेन्द्र त्रिपाठी सहित ठेकेदार कल्याण समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आज साय आरती दर्शन तक 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु गणों द्वारा स्नान कर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किया
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी: संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल