हरिद्वार। स्कूलों के बाहर मंडराना 14 मनचलों को भारी पड़ गया। स्कूल प्रशासन की शिकायत पर कलियर पुलिस ने 8 मनचलों को हिरासत में लेकर उनकी जमकर क्लास लगाई। पुलिस ने सभी के वाहन भी सीज कर दिए। जबकि 6 मनचलों को भगवानपुर पुलिस ने पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक नाबालिक व महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर दिख रहे एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सभी थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूलों में छुट्टी व खुलने के दौरान पुलिस गश्त के निर्देश दिए।
थाना कलियर पुलिस ने क्षेत्र के स्कूलों के बाहर छुट्टी के समय बेवजह घूम रहे 08 मनचलों को हिरासत में ले लिया। उनके कब्जे के 5 दुपहिया वाहन भी जब्त किए।
वहीं दूसरी ओर भगवानपुर पुलिस ने स्कूलों के आसपास आवारागिरी करनंे वाले 06 मनचलों को पकड़ा। पुलिस ने सभी के विरूद्व 81 पुलिस एक्ट के तहत कर 03 बाइक सीज की। पुलिस कार्यवाही व स्कूलों के आसपास पुलिस की गश्त देख परिजनों व स्कूल स्टाफ ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया।
More Stories
देश के सभी जिलों में विशाल स्तर पर मनायी जाएगी 650वीं रविदास जयंती :सुरजीत कुमार
सत्या फाउंडेशन की ओर से प्रेस क्लब में हिंदी दिवस पर गोष्टी का आयोजन किया गया
विदेश यात्रा के पश्चात परमार्थ निकेतन पधारे स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती