रिखणीखाल। रिखणीखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अब शहीद हवलदार हरेंद्र सिंह रावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम से जाना जायेगा।16 अक्टूबर 2021 को पुंछ में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए 16 गढ़वाल राइफल रेजीमेंट के हवलदार हरेंद्र सिंह रावत ने भारत माता की सेवा तथा देश की सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर अविस्मरणीय योगदान दिया। शहीद हरेंद्र सिंह रावत का परिवार वर्ष 2021 से लगातार उत्तराखंड सरकार से रिखणीखाल स्वास्थ्य केंद्र का नाम शहीद के नाम पर करने की गुहार लगातार आ रहा था।
शहीद के परिवार की माँग को उत्तराखंड सरकार ने सहर्ष स्वीकार कर लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत के अनुमोदन के पश्चात रिखणीखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम शहीद हवलदार हरेंद्र सिंह रावत के नाम पर करने की विधिवत घोषणा हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल के नाम को शहीद हवलदार हरेंद्र सिंह रावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम में परिवर्तित करने के उपलक्ष में सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की गई जिसमें शहीद की माता भावुक होकर रोने लगी। शहीद के पुत्र, पुत्री ,पत्नी तथा सगे संबंधियों की आंखों में आंसू भरे पड़े थे। ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने शहीद के पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा शहीद की पत्नी और बच्चों को प्रदान किये।
वहीं कार्यक्रम के दौरान लैंसडाउन विधायक मंहत दिलीप सिंह रावत ने रिखणीखाल क्षेत्र के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में क्षेत्र के विद्यालयों सड़कों का नामकरण शहीदों के नाम पर करने की घोषणा की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने शहीद को वीर सपूत कहते हुए परिवार को हरसंभव मदद की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री दिनेश रावत ने किया। शहीद के भाई प्रेम सिंह रावत ने रिखणीखाल स्वास्थ्य केंद्र का नाम शहीद हवलदार हरेंद्र सिंह रावत के नाम पर करने के लिए उत्तराखंड के राज्यपाल सहित उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में शहीद की धर्मपत्नी लता देवी,पिता छावांन सिंह रावत,माँ सरोजनी देवी,बहन नीलम देवी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओम प्रकाश फर्स्वाण,16 गढ़वाल राइफल के कमान अधिकारी के सैन्य प्रतिनिधि सूबेदार सतेंद्र सिंह रावत, गौरव सेनानी संगठन उत्तराखंड के संयोजक विक्रम सिंह कंडारी,मेजर डी.एस खलोन, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नेगी, पूर्व सैनिक एवं जिला मंत्री भाजपा राकेश देवरानी, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा विनोद रावत, पूर्व सैनिक दर्शन सिंह शाह, गुमान सिंह नेगी,भारत सिंह रावत, जिला डाटा प्रभारी भाजपा गजेंद्र सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह रावत, कार्यक्रम संयोजक अनिल सिंह रावत किलबो, प्रधान अगरौड़ा अनिल रावत, प्रधान टकोली प्रदीप बिष्ट, पूर्व प्रधान सिरवाना रविंद्र सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शैन सिंह नेगी, मोहन सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य शालिनी बलोदी, चंद्रपाल रावत, नरेंद्र सिंह रावत ,जसवीर सिंह रावत, सी पी घिल्डियाल, प्रधान बयला मोहित सुंदरियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजमोहन देवरानी, डॉ तान्या अनेजा प्रभारी चिकित्सक रिखणीखाल, खंड विकास अधिकारी नरेश चंद्र सुयाल, तहसीलदार रिखणीखाल, थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
More Stories
जागरूकता शिविर में शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया
श्रीमद् भागवत कथा में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी की गरिमामय उपस्थिति
खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, बोलीं- उत्तराखण्ड बन रहा है खिलाड़ियों के लिए अवसरों से भरा प्रदेश