हरिद्वार। एक मनचले युवक को युवती संग छेड़खानी करने और उसके बाद तमंचा लेकर युवती घर पहुंचकर धमकाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गत 14 जुलाई को थाना बहादराबाद में एक व्यक्ति पर अपनी बेटी के साथ छेडछाड, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपित की तलाश में कई संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी, किन्तु आरोपित लगातार फरार चल रहा था। आरोपित ने फिर से हिमाकत करते हुए 26 अक्टूबर को युवती के घर पहुंचकर उसे तमंचा दिखाते हुए मुकदमा वापस न लेने पर गोली मारने की धमकी दी।
धमकी मिलने पर पीडि़ता ने घटना के संबंध में पुलिस को तत्काल सूचना दी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित को पुराना पथरी हाउस के सामने से दबिश देकर दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपित के कब्जे से एक तमंचा तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। आरोपित का नाम रोहित मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी खराजपुर थाना बहादुरपुर जिला दरभंगा बिहार बताया गया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
More Stories
मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में बैठक ली
विकास के साथ विरासत का संरक्षण हमारी प्राथमिकता : सीएम