हरिद्वार । जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनपद में डेंगू पीड़ितों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत जनता से अपील करते हुए कहा कि डेंगू रोग की कोई औषधि एवं वैक्सीन न होने के कारण सावधानी व जागरूकता ही बचाव का उपाय है। उन्होंने अपील की कि मच्छर के प्रजनन स्थलों को समाप्त करने के लिये अपने घरों में आस-पास साफ पानी एकत्र न होने दे। एकत्रित पानी को साफ कर दें या ढक कर रखें। कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमले, बेकार टायर आदि में पानी एकत्रित न होने दें। नारियल के खोल, डिस्पोजल बर्तन आदि का समुचित निस्तारण किया जाये। छतों की टंकियों को ढक कर रखा जाये। यह मच्छर दिन के समय काटता है अतः शरीर को पूरा ढकने वाले वस्त्र पहने। घरों के दरवाजों व खिडकियों में जाली का प्रयोग किया जाये। मच्छर रोधी क्रीम, तेल, कॉयल आदि का प्रयोग किया जाये।
उन्होंने विशेश अपील की कि डेंगू रोग के लक्षण पाये जाने पर योग्य चिकित्सक से उपचार लिया जाये। बिना चिकित्सक के परामर्श के औषधि का सेवन न करें यह जानलेवा हो सकता है। डेंगू रोग के लक्षण होने पर निकटस्थ सार्वजनिक चिकित्सालयों में जाकर उपचार प्राप्त करें।
More Stories
वर्ल्ड योग फेस्टिवल-2025 में भारत की आध्यात्मिक आवाज बनीं डा साध्वी भगवती सरस्वती जी
आपदा जोखिम प्रबन्धन प्रशिक्षण का आयोजन
मनसा देवी रोपवे मार्ग पर अस्थाई दुकानों द्वारा अतिक्रमण वाली दुकानों को हटाया गया