हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने पत्नी सहित बाल सुधार गृह (रोशनाबाद) और मातृ आंचल (जगजीतपुर) में पहुंचकर बच्चों के साथ मनाई दिवाली।
दीपावली के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी ने छोटे बच्चों के साथ मोमबत्ती जलाकर दीपावली उत्सव मनाया साथ ही फल मिठाई और मोमबत्ती उपहार स्वरूप वितरित किए, बच्चों शुभकामनाएं दी और बच्चों से उनके सपनों ओर भविष्य के बारे में चर्चा की ,तथा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खूब मेहनत से पढ़े अपने नाम के साथ ही जनपद का नाम रोशन करे। बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली देखकर बच्चों की प्रशंसा की। मातृ आंचल के परिसर स्थित मंदिर में दर्शन किए उसके बाद बच्चों ने भजन प्रस्तुत कर जिलाधिकारी का स्वागत किया। क्लास 7 की सोनिया और नीमा ने नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिन छात्राओ ने मातृ आंचल से प्राथमिक शिक्षा से लेकर अब ग्रेजुएशन कर रही है उनसे मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया और शुभकामनाएं दी। छात्राओं ने हस्त निर्मितमिट्टी के दीपक और कलाकृतियां जिलाधिकारी महोदय को भेंट की। मातृ आंचल की प्रबंधिका ममता अग्रवाल,ट्रस्टी केएल लक्ष्मण,विपिन ओर बाल सुधार गृह के अधीक्षक प्रशांत कुमार शर्मा और शिक्षको ने जिलाधिकारी का स्वागत किया और दिवाली की शुभकामनाएं दी। एसडीएम अजयवीर सिंह,सीओ सिटी जूही मनराल, एडीपीओ अविनाश भदौरिया भी मौजूद रहे ।
More Stories
जिला प्रशासन देहरादून ने सीएम से अनुमति प्राप्त कर आपदा प्रभावित गांव फुलेत, सरखेत छमरौली, सिल्ला, क्यारा तथा आसपास के गांव में एयरलिफ्ट किया राशन
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ राज्यसभा सासंद नरेश बंसल ने किया
नाबालिग के अपहरणकर्ता को दबोच लाई हरिद्वार पुलिस