*हरित ऊर्जा, भविष्य की ऊर्जा है*”- *टी. एस. मुरली
हरिद्वार। गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए, बीएचईएल द्वारा 5 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र की एक और इकाई स्थापित की जा रही है । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली ने, आज इस महत्वपूर्ण परियोजना का शिलान्यास किया ।
इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने कहा कि आने वाले दिनों में, गैर परम्परागत स्रोतों से मिलने वाली अक्षय ऊर्जा ही बिजली का प्रमुख विकल्प होगी । उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अक्षय ऊर्जा स्रोतों पर विशेष ध्यान देना होगा और भारत सरकार भी इस दिशा में विशेष प्रयास कर रही है ।
उल्लेखनीय है कि 15 एकड़ क्षेत्र में बनने वाला यह संयंत्र बीएचईएल हरिद्वार द्वारा, देश के हरित ऊर्जा तथा नेट ज़ीरो लक्ष्य की प्राप्ति में एक महत्वपूर्ण कदम है । पूर्व में स्थापित की गई सौर ऊर्जा संयंत्र की पहली इकाई भी, अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य कर रही है ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (डब्ल्यूई एंड एस, सीआईएक्स) श्री जे. के. पुन्डीर सहित अन्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे ।
More Stories
डीएम की पड़ी नजर तो बहुरे दिव्यांग सामुदायिक केन्द्र के दिन
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों पर ए डी एम ने आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा की व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
आईटीबीपी और सीमांत मत्स्य पालकों के बीच समझौता आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल