August 28, 2025

जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में चलाया गया छापेमारी अभियान

*हरिद्वार 07 नवम्बर, 2024* ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, रूड़की आशीष कुमार मिश्रा ने आज को प्रातः 10.00 बजे सहायक अभियन्ता, लघु सिचांई उपखण्ड रूडकी, राजकीय पशु चिकित्सालय रूडकी व कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी रूडकी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कार्यालय सहायक अभियन्ता, लघु सिचांई उपखण्ड रूडकी में उपस्थिति पंजिका में कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से हस्ताक्षर किये गये, अपने-अपने पटल पर उपस्थित पाये गये तथा एक कर्मचारी अवकाश पर पाया गया, कार्यालय राजकीय पशु चिकित्सालय रूडकी में उपस्थिति पंजिका में कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से हस्ताक्षर किये गये, अपने-अपने पटल पर उपस्थित पाये गये तथा कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित नहीं पाया गया, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी रूडकी में उपस्थिति पंजिका में कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से हस्ताक्षर किये गये, अपने-अपने पटल पर उपस्थित पाये गये तथा खण्ड विकास अधिकारी रूडकी, ग्रामीण निर्माण विभाग मनरेगा के साथ-साथ 16 कर्मचारी भी अनुपस्थित पाये गये।

——–