देहरादून।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कांग्रेस की कद्दावर नेता इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्व. इंदिरा हृदयेश का यूँ चले जाना उत्तराखंड की राजनीति को बहुत बड़ी हानि है। यह कहना गलत नहीं होगा कि उत्तराखंड की राजनीति के अध्याय का अंत हुआ है। रविन्द्र आनन्द ने बताया कि उनको कई बार मौका मिला उनसे मिलने का उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखने का। वे अपने आप मे न सिर्फ एक कद्दावर नेता थी बहुत ही अच्छी इंसान थी। उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना करते है। साथ ही ये भी प्रार्थना करते है कि ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को इस दुख से उभरने की हिम्मत दें।
More Stories
जो गऊ माँ को काटते हैं उसका मांस खाते हैं , बेचते हैं वे हिन्दू नहीं बल्कि पाप के भागी:शंकराचार्य
सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों को सख्ती से ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एवं मेडिकल वेस्ट डिस्पॉजल की पुख्ता व्यवस्था के कड़े निर्देश
महिलाओं के सम्मान की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगी:भावना पांडे