उत्तराखंड राज्य दिवस के अवसर पर रविवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में जिला कार्यलय परिसर मैं साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के अलावा पुलिस विभाग एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जो शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तय की गई एवं जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं एसपी रेखा यादव ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।
इस दौरान जिलाधिकारी एवं एसपी द्वारा भी साइकिल रैली में प्रतिभाग करते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया उन्होंने कहा कि साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ियो को नशे के प्रति जागरूक करना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि साइकिलिंग करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं।
साइकिलिंग रैली में प्रथम तनुज मेहरा स्टेडियम, द्वितीय आदित्य पन्त बीयर शिवा पब्लिक स्कूल एवं तृतीय शत्रुघ्न राणा पुलिस लाईन रहे जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान खेल निदेशालय देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्य पिथौरागढ़ द्वारा 25 वे राज्य स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष पर 10 नवंबर को क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान जीवन सौन, द्वितीय स्थान नितिन थापा, तृतीय स्थान पवन कुमार, चतुर्थ स्थान सागर सिंह रावत, पंचम स्थान कमल सिंह एवं मस्तान सस्ता मस्तान सौरभ पाठक रहे । जिला अधिकारी एवं एसपी ने संयुक्त रूप से सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सेनानायक सशस्त्र सीमा बाल ऐचोली आशीष कुमार,अपर जिलाधिकारी डॉ, शिवकुमार बरनवाल, प्रबंधक बीयर शिवा पब्लिक स्कूल भुवन चंद भाकुनी, पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली, खेल अधिकारी अनुज बिष्ट के अलावा जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री