पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने 13 नवंबर को प्रस्तावित माननीय मुख्यमंत्री जी के जनपद आगमन के मध्य नजर रखते हुए अधिकारियों की बैठक मंगलवार को विकास भवन सभागार में बैठक लेते हुए अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में अपने-अपने विभागों से संबंधित विकास कार्यों से संबंधित संपूर्ण जानकारी बुकलेट के साथ बैठक में प्रतिभाग करने के दिशा निर्देश दिए।
बता दे की प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 13 एवं 14 जनपद आगमन पर संबंधित अधिकारियों के साथ 13 नवंबर को जनपद में चल रहे विकास कायों की समीक्षा बैठक भी लेंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ, शिवकुमार बरनवाल,पीडी आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी राम गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली के अलावा लोक निर्माण विभाग, पेयजल, सिंचाई,वन, उद्यान, स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत के अलावा अन्य विभाग मौजूद रहे।
More Stories
सीएसआर बैठक: हरिद्वार में युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर
बेरोजगार युवाओं,किसानों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराए- मुख्य विकास अधिकारी
आमजन को फुटपाथ पर चलने में कोई दिक्कत एवं परेशानी ना हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा फुटपाथ सुव्यवस्थित अभियान चलाया गया