चमोली। सचिव पेयजल श्री शैलेश बगोली ने बुधवार को विकासखण्ड गैरसैंण की सारेग्वाड पेयजल योजना एवं भैंसवाडासैंण पेयजल योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद किया गया। ग्रामीणों द्वारा सभी घरों में कनेक्शन एवं पेयजल सुचारू बताया गया।
सचिव श्री शैलेश बगोली ने ग्राम समिति से एक फिटर नियुक्त कर योजना को हस्तान्तरित करने के साथ ही रख-रखाव करने हेतु प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान पेयजल निगम के मुख्य अभियन्ता (गढ़०), अधीक्षण अभिन्ता, निर्माण मण्डल, गोपेश्वर एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख गैरसैंण शशि सौरियाल एवं ग्राम प्रधान, सारेग्वाड़ शिबुली देवी मौजूद थे।
More Stories
राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया वक्फ कानून में संशोधन का समर्थन
अपर सचिव ऊर्जा एवं माध्यमिक शिक्षा रंजना ने आंगनबाड़ी केंद्रों एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौंगला व विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया
दिग्गज अभिनेता श्री मनोज कुमार जी के निधन पर परमार्थ निकेतन में विशेष यज्ञ कर अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि