November 14, 2024

555 वे प्रकाशोत्सव पर 15 दिनों से धर्मनगरी में जगह जगह निकाली जा रही प्रभात फेरी का हुआ समापन

गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाशोत्सव पर पिछले 15 दिनों से धर्मनगरी में जगह जगह निकाली जा रही प्रभात फेरी का समापन वीरवार को हो गया। वीरवार को गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी धरना स्थल से निकली प्रभात फेरी कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे होते हुए गुरु अमरदास तप स्थान से वापस गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी धरना स्थल पहुंची।

इस दौरान जगह जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया और माथा टेका। संत जगजीत सिंह शास्त्री ने बताया कि शुक्रवार (आज) कार्तिक पूर्णिमा पर प्रकाशोत्सव धूमधाम से प्रत्येक गुरुद्वारे में मनाया जाएगा। प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में गुरुद्वारों द्वारा नगर कीर्तन भी निकाला गया था।

गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा, गोल गुरुद्वारा, कृष्णा नगर गुरुद्वारा, ज्वालापुर गुरुद्वारा, भेल गुरुद्वारा, शिवालिक नगर गुरुद्वारे और गांव देहात क्षेत्र के गुरुद्वारों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा कीर्तन कर निहाल किया गया।

इस अवसर पर महंत रंजय सिंह, बीबी बनिंदर सोढ़ी, संत बलजिंदर सिंह शास्त्री, संत तरलोचन सिंह, संत मंजीत सिंह, सरबजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह बिट्टू, रचिंद्र सिंह, देशराज सिंह, सोहन सिंह, ज्ञानी प्रहलाद सिंह, जीत सिंह ढिल्लो, कुलविंदर सिंह, गजेन्द्र सिंह ओबरॉय, मंजीत सिंह ओबरॉय, सुरेंद्र सिंह मटारू, हरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, जगजीत सिंह, ज्ञानी देवेंद्र सिंह, सरबजीत कौर, सरनजीत सिंह, अपनिंदर कौर, सुमन शर्मा, कंचन तनेजा, चिराग अरोड़ा, गजेन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, सचिन गांधी, हरदीप सिंह, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।