December 3, 2024

ज्वालापुर इण्टर कालेज के खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय खेल महाकुम्भ ब्लाक बहा‌दरबाद का शुभारम्भ युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में किया गया

दिनांक 14 नवंबर 2024 ज्वालापुर इण्टर कालेज ज्वालापुर, हरिद्वार के खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय खेल महाकुम्भ ब्लाक बहा‌दरबाद का शुभारम्भ युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाण हरिद्वार के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्‌घाटन श्रीमती आशा नेगी ब्लाक प्रमुख बहादराबाद द्वारा किया गया। आज की प्रतियोगिता में न्याय पंचायतों से जीतकर आये हुए अंडर 14 आयु वर्ग के बालक बालिकाओ की एथलेटिक्स, वालीवाल, खो-खो, कवड्‌डी की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। ब्लाक प्रमुख श्रीमती आशा नेगी जी के दद्वारा खिलाड़ि‌यों को सम्बोधित करते हुए सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाए दी गई तथा कहा गया कि सभी खिलाड़ी पूर्ण रूप से अनुशासित रहकर खिल- भावना से अपने खेल का उत्कृष्ट प्रर्दशन कर तथा उत्तराखण राज्यों को खेलों में अग्रणी राज्य बनाने के लिए पूरी सिद्दत से मेहनत करें। सभी विजयी प्रतिभागियों को ब्लॉक प्रमुख द्वारा मैडल व प्रमाण पत्र दिया गया। प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ि‌यों को 500 (पांच सौ रुपया) द्वितीय स्थान 400 (चार सौ रुपया ) तथा तृतीय स्थान 300 (तीन सौ रुपया) नगर पुरस्कार उनके द्वारा दिए गए बैंक खातों में भेजा जायेगा । आज की प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत रहा ।

बालिका वर्ग। 60 मी दौड़ में प्रिया फेरूपुर प्रथम, सोनाली सलेमपर द्वितीय, आरुषी बहादराबाद तृतीय रही। 600 मी की दौड़ में विधिपाल फेरुपुर प्रथम, हुमेरा बहादराबाद द्वितीय , नंदिनी रणसुरा तृतीय रही। लम्बी कूद में विधिपाल फेरुपुर प्रथम, प्रिया नेगी सलेमपुर द्वितीय, अनुष्का बहादराबाद तृतीय रही।

ऊंची कूद सलोनी फेरूपुर जनपद हेतु चयन किया गया। गोला फेंक रक्षिता रावत प्रथम, दृष्टि राणा द्वितीय रही। कबड्डी में औरंगाबाद के टीम प्रथम, बादशाहपुर द्वितीय व सलेमपुर तृतीय रहा।

खो-खो जमालपुरकला प्रथम, बहादराबाद द्वितीय व फेरुपूर तृतीय बनी रहा।

वालीबॉल में बहादराबाद की टीम प्रथम व जमालपुर द्वितीय रही।

 

बालक वर्ग। 60 मी दौड में दीपांशु लालढगा प्रथम, संजीव कोटामुरादनगर द्वितीय, वंश फेरुपूर तृतीय रहे। 600 दौड़ में विराट फेरुपुर प्रथम, प्रियांशु लालढंगा शित, आयुष कोटामुराद‌नगर तृतीय रहे।

लम्बी कुद में दीपांशु लालबाग प्रथम, वैश सलेमपुर द्वितीय, विराट फेरूपुर तृतीय रहे।ऊंची कूद में शान्तनु बहाद‌राबाद प्रथम, अकुंश औरंगावाड द्वितीय यथार्थ चौहान लालढंगा तृतीय रहे। गोला फेक गौरव सलेमपुर प्रथम ईशान्त चौधरी द्वितीय, अशुल औरंगावाड तृतीय रहे। वॉलीबाल में जमालपुरकला की टीम प्रथम तथा बहादराबाद द्वितीय रहे।

कबड्डी में बहादराबाद प्रथम, बादशाहपुर द्वितीय व फेकपुर द्वितीय रहे। खो-खो में जमालपुर प्रथम, बहादरहबाद व लालढंगा तृतीय रहे।