November 16, 2024

विकासखंड बहादराबाद की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

हरिद्वार दिनांक 16 नवंबर 2024 ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर के खेल मैदान में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग जनपद हरिद्वार के तत्वावधान में विकासखंड बहादराबाद की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत अंडर 20 बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मनोज चौहान अध्यक्ष क्षेत्रीय युवा समिति बहादराबाद एवं श्री राजीव कुमार प्रधानाचार्य ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर किया गया।

बालक वर्ग में एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में तुषार प्रथम आशीष प्रसाद द्वितीय वह अतर नेगी तृतीय रहे 200 मीटर दौड़ में तुषार प्रथम आशीष प्रसाद द्वितीय व कार्तिक चौहान तृतीय रहे 400 मीटर में कार्तिक चौहान प्रथम आयुष थापा द्वितीय वह साहिबान तृतीय रहे 1500 मीटर दौड़ में यह सक्सेना प्रथम राहुल कुमार द्वितीय वह प्रभाकर सैनी तृतीय रहे 5000 मीटर दौड़ में यह सक्सेना प्रथम राहुल कुमार द्वितीय व प्रभाकर सैनी तृतीय रहे, गोला फेक में पार्थ शर्मा प्रथम अभिषेक द्वितीय व उमाशंकर जोशी तृतीय रहे चक्का फेंक में उत्तम सिंह प्रथम, उमाशंकर लोधी द्वितीय व प्रियांशु तृतीय रहे। ऊंची कूद में प्रज्वल सिंह का चयन जनपद हेतु किया गया। भाला फेंक में पार्थ शर्मा प्रथम कार्तिक द्वितीय वह हर्षित कुमार तृतीय रहे। अंजुल प्रथम प्रज्वल सिंह द्वितीय व आलोक तृतीय रहे। रिले दौड़ में अलीपुर की टीम प्रथम कनखल की टीम द्वितीय व पथरी की टीम तृतीय रही। कबड्डी में तोमर क्लब की टीम प्रथम व बहादराबाद की टीम द्वितीय रही ।वॉलीबॉल में भेल हरिद्वार की टीम प्रथम आर आर अकैडमी की टीम द्वितीय व सुभाष नगर की टीम तृतीय रही.।

 

बालिका वर्ग में

एथलेटिक्स 100 मीटर में मनीषा चौधरी जमालपुर कला प्रथम मनीषा जमालपुर कला द्वितीय वह अंजलि गुरुकुल तृतीय रही।

200 मीटर दौड़ में अंजलि गुरुकुल प्रथम वह प्रियंका रावत द्वितीय रही। 800 मीटर दौड़ में मनीषा का चयन जनपद हेतु किया गया।

1500 मीटर में प्राची का चयन जनपद हेतु किया गया।

3000 मीटर में प्राची का चयन जनपद हेतु किया गया।

चक्का फेंक में सुहानी चौहान शिवगढ़ प्रथम कीर्ति द्वितीय व खुशी तृतीय रही।

गोला फेंक में सुहानी शिवगढ़ प्रथम व अंजिता प्रीतपुर द्वितीय रही।

लंबी कूद में अंजिता पीतपुर प्रथम मनीषा चौधरी द्वितीय व कीर्ति तृतीय रही।

वॉलीबॉल में गुरुकुल कांगड़ी की टीम प्रथम व आर आर अकैडमी द्वितीय रहे।

ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ की संयोजक श्रीमती पूनम मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बहादराबाद द्वारा बताया गया की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ₹500 नकद जो की उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा गोल्ड मेडल वह प्रमाण पत्र दिया गया।

द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ₹400 नकद पुरस्कार उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा, सिल्वर मैडल व प्रमाण पत्र दिया गया। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ₹300 नकद पुरस्कार उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा साथ ही ब्रॉन्ज मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया।

खेल महाकुंभ की विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता को श्री धर्मवीर सिंह खेल समन्वयक ब्लॉक बहादराबाद विनोद रयाल,रवि कुमार, अजय शर्मा, दिनेश वर्मा, मनमोहन डबराल, मनिल जोशी मुकेश सिंह, गुलाब सिंह, हेमंत सैनी, रमेश चौधरी,, गंगा प्रसाद, रमेश चौधरी, धीरज शर्मा,आशीष शर्मा, योगेश चौहान,आभा,लता,उपेंद्र,रविंद्र रोड,अरुण कुमार, प्रेम, पी आर डी ब्लॉक कमांडर रामकुमार,बालक राम, मुकेश, राजकुमार, तेजपाल,ब्रह्मपाल, नौशाद नरेंद्र आदि उपस्थित रहे ।

युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा द्वारा बताया गया कि ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के द्वारा 19 नवंबर से 21 नवंबर 2024 तक जनपद स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा। इसी के साथ विकासखंड बहादराबाद की ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन हुआ।

——————–