January 12, 2026

आज दिनांक 24 नवम्बर को भारत की महान वीरांगना एवं राष्ट्र सेविका समिति की आदर्श नारी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के उपलक्ष्य पर गणेश घाट मायापुर में 200 की संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के प्रधानाचार्य एवं विद्या भारती के प्रांत निरीक्षक श्रीमान विजयपाल जी का उद्बोधन रहा। उन्होंने सभी बहनों को रानी लक्ष्मीबाई जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लक्ष्मीबाई जी के समान वीरता एवं साहस जैसे गुणों को आत्मसात करते हुए मातृभूमि की रक्षा करने के लिए संकल्पित होना चाहिए। उन्हें अपने जीवन का आदर्श मानते हुए राष्ट्र हित में हमसे जो हो सके करना चाहिए।उप प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर श्रीमान अजय जी ने कहा कि हमारे देश में ऐसी कई महान और अनुकरणीय व्यक्तित्व हुए हैं जिनसे प्रेरणा लेकर,,हम अपने जीवन को सार्थक दिशा प्रदान कर सकते हैं। प्रीति कौशिक एवं रेखा ने कहा कि वर्तमान समय में हम सभी का दायित्व है कि हम मां गंगा के घाटों को स्वच्छ और सुंदर रखने में अपना अपना योगदान दें। कार्यक्रम में राष्ट्र सेविका समिति हरिद्वार की बहनों के द्वारा गणेश घाट पर जो स्वच्छता अभियान चलाया गया उसमें जो कचरा उठाने के लिए पर्यावरण मित्र आए ,, उनको शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प माला देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर की बालिकाएं, एवं समस्त शिक्षिकाऐ सरस्वती विद्या मंदिर सैक्टर 2 की बालिकाएं,उद्देश्वर पब्लिक स्कूल की उप प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता जी एवं अन्य शिक्षिकाऐं, श्वेता द्विवेदी, श्रीमान कुलदीप खंडेलवाल जी ,सुशील जी, अर्जुन जी,प्रीति कौशिक जी,रेखा सैनी जी श्,पिंकी जी,रेखा जी ,सुमन जी ,रूबी जी ,नेहा जी ,राखी जी सुशीला जी , योशिता जी,नेहा सैनी जी ,उमा सिंघल जी,आदि उपस्थित रहे।

You may have missed