November 25, 2024

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे समस्त कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

पिथौरागढ़।  जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा विकासखंड धारचूला भ्रमण के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे समस्त कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने एलधारा में सुरक्षा दिवार के प्रोजेक्ट का निरीक्षण करते हुए दिवार की ऊंचाई बढ़ाने व सुरक्षा से संबंधित विशेष कार्य करने एवं गुणवत्ता में विशेष कार्य करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए उन्होंने कहा कि उक्त कार्य को जनवरी 2025 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा दार्चुला के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ किया जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की गई जो कार्य नदी के बीच में सुरक्षा से संबंधित होने हैं उक्त संबंध में दार्चुला के जिलाधिकारी से भी चर्चा की गई, इसके अतिरिक्त गस्कु नाले से मलवा निस्तारण करने व अन्य बिंदुओं पर भी दार्चुला के अधिकारियों से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा विकासखंड धारचूला में निर्माणाधीन बस स्टेशन का निरीक्षण भी किया गया उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उक्त रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण जल्द हो सके। इसलिए जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन का डिजाइन आदि को देखा गया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को रोडवेज बस स्टेशन के कार्यों को गुणवत्ता से करने के निर्देश भी दिए उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की उक्त स्थल के स्थल परिसर में जो विद्युत पोल कार्य में बाधा का कारण बन रहा है उसको आगामी मंगलवार तक तत्काल हटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उक्त कार्य को आगामी अप्रैल 2025 तक समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत और नेपाल दोनों देशों के उच्च अधिकारियों के मध्य काली नदी में गस्कू नाले के समीप व काली नदी में हीअन्य स्थानों से मलबा हटाने, दोनों देशों के मध्य सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई करने, काली नदी में दोनों देशों द्वारा सुरक्षात्मक निर्माण कार्यों में एक- दूसरे को आवश्यक सहयोग प्रदान करने, काली नदी की स्वच्छता बनाये रखने तथा बाल विवाह, मानव तस्करी व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराधों को रोकने हेतु दोनों देशों की सीमा पर सघन चेकिंग, पेट्रोलिंग व सूचनाओं के आदान प्रदान आदि को लेकर विस्तृत चर्चा हुई!

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील धारचूला के ग्राम खोतिला में कुछ दिन पूर्व काली नदी के तेज बहाव के कारण कुछ मकान ध्वस्त हुए हैं तथा खोतिला क्षेत्र भूस्खलन की दृष्टि से अभी भी संवेदनशील बना हुआ है क्योंकि काली नदी में नेपाल देश की ओर गस्कू नाले का मलवा भारी मात्रा में पड़ा होने के कारण नदी के तेज बहाव का रुख ग्राम खोतिला क्षेत्र की ओर है जिससे खोतिला क्षेत्र में भू- कटाव हो रहा है! इसे रोकने के लिए नेपाल देश द्वारा ग़स्कू नाले के समीप काली नदी से मलबा हटाया जाना बेहद जरूरी है। इस मलबे को प्राथमिकता से हटाया जाय। जिस पर नेपाल देश के उच्च अधिकारियों द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा मलवा हटाने का कार्य किया जायेगा!

वही जिलाधिकारी ने कहा कि काली नदी पर तटबंध, सुरक्षा दीवार आदि जो भी सुरक्षात्मक कार्य किये जायें उनकी डिजाइनिंग, प्लानिंग आदि दोनों देशों द्वारा एक दूसरे को साझा की जाय ताकि निर्माण कार्यों के दौरान जो भी समस्याएं उत्पन्न हों उनका निराकरण निकाला जा सके! जिस पर नेपाल देश के अधिकारियों ने कहा कि काली नदी पर जो भी सुरक्षात्मक कार्य किये जायें उनकी डिजाइनिंग, प्लानिंग आदि दोनों देशों के आपसी समन्वय से की जाय जिसमें दोनों देशों के तकनीकि अधिकारी शामिल रहे ताकि निर्माण के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटा जा सके।दोनों देशों के बीच बाल विवाह, मानव तस्करी व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराधों को रोकने हेतु दोनों देशों की सीमा पर सघन चेकिंग, पेट्रोलिंग व सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर भी सहमति बनी!

नेपाल देश के अधिकारियों ने कहा कि काली नदी की स्वच्छता बनी रहे इसके लिए नदी किनारे स्थित नगरो व ग्रामों के ग्रामीणों द्वारा काली नदी में कूड़ा- कचरा न डाला जाय इस हेतु कार्रवाई होनी चाहिये। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पिथौरागढ़ जिला प्रशासन द्वारा नदी किनारे स्थित ग्रामों, कस्बो व नगरों में लगातार सफाई अभियान चलाये जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि धारचूला मे पार्किंग की विकट समस्या के समाधान किए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि नदी के किनारे जो वॉल है वहां से लेकर आगे तक, नदी में दिवार व पहाड़ के बीच में जो रास्ता बनाने के लिए पशुपालन विभाग से रैंप बनाकर नदी के किनारे लाए इस हेतु जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों उक्त स्थल का मौका मुआयना करते हुए आगणन करते हुए डीपीआर तैयार करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि गड़गड़ पुल में आवाजाही सुनिश्चित किए जाने हेतु घटखोला नाले से मलवा निस्तारण किए जाने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान उपजिलाधिकारी धारचूला मनजीत सिंह समेत विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

You may have missed