*कोतवाली ज्वालापुर।
*बुर्के की आड़ में हो रही ड्रग्स की सप्लाई पर हरिद्वार पुलिस का वार*
*A.N.T.F. और ज्वालापुर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने हासिल की सफलता*
*बुर्के पहनी महिला आयी गिरफ्त में, कब्जे से 100 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद*
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार नशा तस्करों पर वार कर रही है। विभिन्न स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बीच A.N.T.F. और ज्वालापुर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कल दिनांक 08/12/2024 को भगत सिंह चौक के करीब बने सार्वजनिक शौचालय के पास से विकासनगर देहरादून निवासी महिला को 107 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा।
आरोपी महिला से ड्रग सप्लाई की चेन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए विस्तृत पूछताछ की गई। बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 874/2024 धारा 8/21 NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*विवरण आरोपित-*
1- X पत्नी मुन्तियाज निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवन गढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून
*बरामदगी-*
107 ग्राम स्मैक
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 सोनल रावत
2- अ0उ0नि0 प्रताप शर्मा
3- हे0का0 हिमेश चंद
4- का0876 अंकित कवि
5- SI रंजीत तोमर (A.N.T.F.)
6- हे0कां0 राजवर्धन (A.N.T.F.)
7- म0कां0 दीपा (A.N.T.F.)
More Stories
50 वे जूनियर नेशनल चैम्पियनशीप में तृतीय दिवस प्रीक्वाटर के बहुत रोमांचक मैच हुए
वरिष्ठ पत्रकार स्व.वेदप्रकाश चौहान की स्मृति में किया रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान महादान है: विपिन कुमार
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी पधारे तीर्थराज प्रयाग की धरती