हरिद्वार 26 दिसंबर 2024 -जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हुए सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता बनाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन के दौरान जब्ती से सम्बन्धित सभी अभिलेखों का उचित प्रकार से एवं सही तरीके से रख-रखाव किये जाने हेतु जिला स्तर पर टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि गठित तीन सदस्यीय टीम में उप जिलाधिकारी एवं सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार, जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी को शामिल किया गया है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
नदियों के संरक्षण एवं संवर्धन – स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए -डॉ अफरोज अहमद
आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत डीएम ने प्रभावित क्षेत्र फुलेत, छमरोली, सिमयारी, सिल्ला, क्यारी, सिरोना आदि में राहत बचाव को तैनात किए अधिकारी; अग्रिम आदेश तक रहेंगे तैनात