September 20, 2025

जनपद में 38 वे राष्ट्रीय खेल टॉर्च रोड शो, टॉर्च मैराथन, प्रभात फेरी की तैयारी

हरिद्वार । 38 वे राष्ट्रीय खेल के आयोजन के संबंध में परियोजना निदेशक के एन तिवारी की नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में खेल आयोजन को सफल बनाने के जनपद स्तर प्रचलित स्थलों का रूट चार्ट तैयार किया गया है जिसमें सभी प्रतिनिधि खेल प्रेमी/खिलाड़ियों/सम्बंधित विभाग और विद्यालय/ महाविद्यालय को प्रचार-प्रसार से जोड़ते हुए रूट मैप, साफ सफाई, पार्किंग, विद्युत, पानी आदि के सम्बंध में व्यापक निर्देश दिए गये।

जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने बताया की 17 जनवरी प्रथम कैंटर 03 दिन तक टार्च कैन्टर रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा तैयार रूट चार्ट के अनुसार पुलिस आदि की व्यवस्था, फ्लैक्सी द्वारा व्यपक प्रचार प्रसार करने रैली हेतु चयनित स्थानों पर साफ सफाई आदि की व्यवस्था करने नगर निगम को निर्देश दिए।

परियोजना निदेशक द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को 200 से 250 विद्यार्थियों को चयन करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसपी सीटी पंकज गैरोला, सीईओ केके गुप्ता, एआरटीओ रश्मि पंत, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग, एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा, डीओ पीआरडी प्रमोद चंद्र पांडे, एसपीओ उरेडा वाई.एस.बिष्ट, प्रदीप कुमार, एसएचओ सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी, करण सिंह, मुकेश भट्ट, सहित जल संस्थान, नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।

——-

You may have missed