January 5, 2025

संस्थान की प्रगति के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा: टी. एस. मुरली

हरिद्वार।: बीएचईएल ने विगत वर्षों की भांति अपना वार्षिक पर्व ‘बीएचईएल दिवस’ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली ने, कारखाना परिसर स्थित आयोजन स्थल पर बीएचईएल ध्वज फहराया । साथ ही बीएचईएल कर्मियों को कंपनी की सेवाओं के प्रति समर्पित एवं प्रतिबद्ध रहने के लिए ‘बीएचईएल प्रतिज्ञा’ भी दिलायी ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को, बीएचईएल दिवस तथा नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं । उन्होंने कहा कि यह दिन हर बीएचईएल कर्मी के लिए, अपने इस महान संस्थान के प्रति अटूट निष्ठा एवं प्रेम को व्यक्त करने का उत्सव है । श्री मुरली ने कहा कि आने वाला वर्ष भी बीएचईएल के लिए ‘उपलब्धियों के वर्ष’ के रूप में याद किया जाए, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा ।

श्री टी. एस. मुरली ने बीते वर्ष में बीएचईएल हरिद्वार द्वारा अर्जित महत्वपूर्ण उपलब्धियों को भी सभी के साथ साझा किया । कार्यक्रम के दौरान प्रेरणात्मक बीएचईएल गीत का प्रसारण किया गया । इस अवसर पर महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा सीआईएसएफ के अधिकारी व जवान आदि उपस्थित रहे ।