सचिव उच्च शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन- देहरादून डॉ० रंजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में (मंगलवार) को विकास भवन सभागार में जनपद स्तर पर किये कार्य विकास कार्यों की समस्त जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली ।इसके उपरांत सचिव द्वारा इंजीनियरिंग कालेज पिथौरागढ़ परिसर सोबन सिंह जीना विo वि० एवं पॉलीटेक्निक कार्यो का भ्रमण कर कार्य प्रगति की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।
बैठक में सचिव ने जनपद में पार्किंग निर्माण, बाढ़ नियंत्रण संबंधित कार्य. परिवहन एवं सड़क सुरक्षा संबंधी कार्य, सीएम घोषणा, बैस चिकित्सालय एवं कॉलेज में गतिमान कार्य ,खेलकूद के निर्माण कार्य, पर्यटन से संबंधित कार्य की वस्तु स्थिति के संबंध में संबंधित अधिकारियों विस्तार रूप से चर्चा करते हुए जानकारी ली उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य किया जा रहे हैं वे दीर्घकालीन होने चाहिए, गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ,काई भी बडा निर्माण कार्य किया जाना हो तो पहले जीओ टेकिंग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। कहा निर्माण कार्यों की डीपीआर बनाते समय विशेष ध्यान रखा जाय ताकि भविष्य में निर्माण क्षेत्र में किसी प्रकार का नुकसान ना हो इस लिए जो भी आपदा प्रबंधन की दृष्टि से जरूरी जांच की आवश्यकता हो उसका भली भांति निरीक्षण करने के उपरांत ही कार्यो को आगे बढ़ाना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान सचिव ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी को निर्देश दिए है कि जनपद में जितने बड़े प्रोजेक्ट के कार्य चल रहे हैं उन सभी के विभाग, आर्किटेक्ट कार्य कार्यदायी संस्थाओ की बैठक लेते हुए स्थलीय कर आवश्यक कार्रवाई करे।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने सचिव को जनपद में पिथौरागढ से मुंसियारी हवाई सेवा हेतु शासन से अनुमति,आदि कैलाश की तर्ज पर आदि कैलाश से लिपुलेख तक इनर पास जारी शासन से अनुमति एवं लोकल स्तर पर लिपुलेख जाने की अनुमति के अलाव देहरादून से पिथौरागढ 42 सीटर हवाई सेवा की आवश्यकता से अवगत करते हुए अन्य जनसुविधाओ की बात रखी।
बैठक में पीडी आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी राम गोस्वामी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेएस नबियाल , जिला अर्थ संख्या अधिकारी निरंजन प्रसाद के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
पीठासीन एवं मतदान अधिकारिंयो को व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रथम प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया
स्कूल-काॅलेज आएगी प्रचार गाड़ी-बुक करा लो सीट
आईटीडीए और एन.आई.सी. द्वारा विकसित की गई विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ