

हरिद्वार। 50वंे जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप के तीसरे दिन प्री-क्वाटर के बहुत रोमांचक मैच हुए। रोशनाबाद के र्स्पोटस स्टेडियम में आयोजित चैम्पियनशिप के तीसरे दिन के कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद सतपाल व्रह्मचारी,हरियाणा सरकार के वरिष्ठ केबिनेट मंत्री किशनलाल पंवार, उत्तराखण्ड संघ के अध्यक्ष महेश जोशी, एसपीसिटी पंकज गैरोला,नरेन्द्रसिह रौथाण सचिव चेतन जोशी,कोषाध्यक्ष दिनेश कैतुरा, एलएनएस राणा,मनोज नेगी,ऋषिपाल, नितिनराठी तुलसी चौहान शशीपाल चौहानन ने अतिथियों का सम्मान व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। चैम्पियनशिप के तीसरे दिन के मैच में प्री क्वाटर में वालक वर्ग में साई ने पंजाव को 54-29 से तमिलनाड़ू ने महाराष्ट्र को 37 -32से ,यूपी ने एम.पी को 52-20 से ,हरियाणा ने बिहार को 42-14 से पराजित कर क्वाटर में प्रवेश किया। बालिकावर्ग .में साई ने गुजरात को 39 ने 07 से ,कर्नाटक ने हिमाचल को 35-27 से ,महाराष्ट्र ने विहार को 32-28 से ,गोवा ने पंजाव को 40-25 से पराजित कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। अभी अभी समाप्त हुए मैच मे उत्तराखंड ने पुडुचेरी को हराकर र्क्वाटर फाइनल मे स्थान प्राप्त किया।

More Stories
महाभारत के कर्ण, श्री पंकज धीर जी की आत्मा की शान्ति हेतु परमार्थ निकेतन में धीर परिवार ने की शान्ति पूजा
भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन
मुख्यमंत्री ने चंपावत में भैया दूज (च्यूड़ा पूजन) समारोह में किया प्रतिभाग, महिलाओं ने किया पारंपरिक पूजन