पिथौरागढ़ । जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के निर्देशों के क्रम में शनिवार को उपनिदेशक/भूवैज्ञानिक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, पिथौरागढ़ लेख राज के नेतृत्व में तहसील धारचूला में, ग्राम जुम्मा के आपदा प्रभवितो के पुनर्वास हेतु तहसील धारचूला अंतर्गत ग्राम जुम्मा, ग्राम धारचूला के तोक नौगांव और ग्राम बलुवाकोट के तोक नगतड में कुल 30 स्थलों का भूगर्भीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम जुम्मा के प्राकृतिक आपदा से प्रभावित कुल 30 परिवारों के लिए भूमि का चयन किया गया है जिसमे से 05 परिवारो के द्वारा अपनी स्वयं की भूमि पर भवन बनाया जाना है जबकि 25 परिवारों के द्वारा भूमि खरीदी जानी है। आपदा प्रभावितो में से 16 परिवारों के द्वारा ग्राम जुम्मा में, 12 परिवारों के द्वारा ग्राम धारचूला के तोक नौगांव में और 02 परिवारों के द्वारा ग्राम बलुवाकोट के तोक नगतड में भूमि का चयन किया गया है। स्थलों की विस्तृत जांच आख्या तैयार कर जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित की जाएगी।
भूगर्भीय जांच टीम में और तीन क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक श्री जीवन पुनेठा, श्री बीरेंद्र सिंह बोरा तथा श्रीमती श्वेता देउपा उपस्थित रहे।
More Stories
ऑनलाइन लेबर सेस मैनेजमेंट सिस्टम – उत्तराखंड श्रमायुक्त कार्यालय की ऐतिहासिक पहल
मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड राज्य उत्पादन एवं कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू ने शिष्टाचार भेंट की
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली