पिथौरागढ़। नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन को जनपद में स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु विभिन्न निर्वाचन व्यवस्थाओं को यथासमय सुनिश्चित किये जाने को लेकर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्था0नि0 विनोद गोस्वामी ने 14 जनवरी की देर सायं नगर पालिका गंगोलीहाट एवं बेरिनाग की चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराये जाने हेतु बने स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र , कंट्रोल रूम एवं अन्य व्यवस्थाओं का संबंधित रिटर्निग ऑफीसरों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान कुछ खामियां मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित रिटर्निग ऑफिसर को तत्काल चुनाव प्रक्रिया की गंभीरता को समझते हुए व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशो के क्रम में जो निर्देश दिए गए हैं उसके अनुकूल अधिकारी गंभीरता से कार्य करें जहां पर कोई समस्या या दिक्कत उत्पन्न होती है उसे तत्काल संज्ञान में लाना भी सुनिश्चित करें ताकि ससमय समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया में जो कार्य किए जाने अथवा जो मूलभूत सुविधाएं की जानी है उनका भली -भांति अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत संबंधित अधिकारी धरातलीय निरीक्षण स्वयं भी करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी के अलाव अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर परमार्थ निकेतन से प्रेम, धर्म और सत्य के पथ पर चलने का आह्वान
मुख्यमंत्री धामी से मुख्यमंत्री आवास में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की
मुख्यमंत्री धामी से मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोशियारी ने शिष्टाचार भेंट की