January 18, 2025

तहसीलों व उच्चाधिकारियों के माध्यम से 1979 कम्बल बेसहारा, निर्धन व गृहविहीन / निराश्रित व्यक्तियों को निःशुल्क वितरित किये गये

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुपालन में वर्तमान शीतकालीन आपदा के दृष्टिगत बढ़ते शीतलहर व ठण्ड के प्रकोप से बेसहारा, निर्धन व गृहविहीन / निराश्रित व्यक्तियों को शीतलहरी/ठण्ड के प्रकोप से बचाव हेतु तहसील लक्सर अन्तर्गत निम्न ग्रामों बुक्कनपुर, सेठपुर, कुटी, भूरनी, भूरना, ढाढेकी व कुआंखेड़ा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कार्यक्रम करते हुए निराश्रित, गरीब व जरूरतमंद लोगों को शीतलहर व ठण्ड के प्रकोप से बचाव हेतु लगभग 160 नग कम्बलों का वितरण तहसीलदार लक्सर, आपदा प्रबन्धन अधिकारी हरिद्वार आदि अधिकारियों द्वारा किया गया है।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में तहसीलों हरिद्वार, रूड़की, लक्सर व भगवानपुर को 200-200 नग कम्बल ठण्ड के प्रकोप से बचाव हेतु बेसहारा, निर्धन व गृहविहीन / निराश्रित व्यक्तियों को वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त आपदा प्रबन्धन अधिकारी, हरिद्वार द्वारा तहसील हरिद्वार अन्तर्गत ग्राम धनपुरा में निराश्रित, गरीब व जरूरतमंद लोगों को शीतलहर व ठण्ड के प्रकोप से बचाव हेतु लगभग 22 नग कम्बलों का वितरण किया गया।

जिलाधिकारी महोदय ने सिडकुल स्थित अन्य औद्योगिक इकाईयों को भी शीतलहरी/ठण्ड के बचाव हेतु अच्छी गुणवत्ता के कम्बल व गर्म कपडे (स्वेटर, टोपी, मौजे, दस्ताने व शॉल, आदि) जरूरतमंदो को उपलब्ध कराये जाने हेतु आहवान किया गया तथा जिला प्रशासन जनपद शीतलहर से बचाव हेतु लगभग 165 स्थानों प्रतिदिन जलाये जाने की व्यवस्था की जा रही है तथा जनपद हरिद्वार अन्तर्गत कुल 13 रैन बसेरो में अभी तक कुल 2641 राहगीरों / निराश्रितो द्वारा आश्रय लिया गया तथा समस्त तहसीलों व उच्चाधिकारियों के माध्यम से कुल 1979 कम्बल बेसहारा, निर्धन व गृहविहीन / निराश्रित व्यक्तियों को निःशुल्क वितरित किये गये है।