January 20, 2025

जनपद में 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित: जिलाधिकारी…

पिथौरागढ़।  जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया है कि जनपद पिथौरागढ़ अन्तर्गत श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज, लेलू में दिनांक 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी2025 तक 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने 38वें राष्ट्रीय खेल के सफल आयोजन हेतु डा० दीपक सैनी, मुख्य विकास अधिकारी, पिथौरागढ़ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी, पिथौरागढ़ 38वें राष्ट्रीय खेल कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समुचित व्यवस्थायें यथासमय सुनिश्चित करवायेंगे। इसके साथ ही 38वें राष्ट्रीय खेल कार्यक्रम की व्यवस्थाओं हेतु व्यवस्था अधिकारी नामित करते हुए दायित्व निर्धारित किये जाते हैं जिनमें डॉ जे०एस० नबियाल, मुख्यचिकित्साधिकारी,पिथौरागढ़ कार्यक्रम स्थल पर अस्थाई चिकित्सालय स्थापित करवाते हुए आवश्यक औषधि, एम्बुलेंस एवं उपकरणों सहित चिकित्सा दलों की तैनाती करेंगे तथा नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए तैनात चिकित्सा कार्मिकों के पास बनवाना भी सुनिश्चित करेंगे।

कीर्ति आर्या, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, पिथौरागढ़ एवम् कविता भगत, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, पिथौरागढ़ 38वें राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों के उपयोगार्थ Brochure तैयार करायेंगे, जिसमें Sightseeing, जिम, कैफे आदि का विवरण उल्लिखित करेंगे। साथ ही घाट पुल से श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज, लेलू मार्ग तथा एयरपोर्ट, नगर क्षेत्र व कार्यक्रम स्थल पर 38वें राष्ट्रीय खेल एवं पर्यटन से सम्बन्धित बैनर / होर्डिंग लगवायेंगे। इसके अतिरिक्त लन्दन फोर्ट में प्रकाश व्यवस्था तथा श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज, लेलू का रोड़ मैप तैयार करवायेंगे। इसके अतिरिक्त जिला क्रीड़ा अधिकारी से समन्वय करते हुए आवश्यकतानुसार Momento की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे

आर०के० सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी, पिथौरागढ़ कार्यक्रम में पधारने वालेवी०वीआई०पी०/वी०आई०पी० के स्वागतार्थ पर्याप्त गुलदस्ता / फूलों की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

हरक राम कोहली, मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़ जनपद के राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्रों को खेल प्रतियोगिता में एक्सपोजर विजिट करवाये जाने हेतु दिवसवार सारिणी तैयार करते हुए नोडल अधिकारी से समन्वय कर छात्रों को कार्यक्रम स्थल तक पहुँचाने व लाने की समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे।अनूप बिष्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी, पिथौरागढ़ 38वें राष्ट्रीय खेल के दृष्टिगत नोडल अधिकारी एवं इवेंट मैनेजमेन्ट कम्पनी के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए खेल प्रतियोगता हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थायें ससमय पूर्ण करवायेंगे। खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज, लेलू में समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करवाते हुए खिलाडियों के Warmup हेतु सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम व दैव सिंह मैदान में भी समुचित व्यवस्थायें करवायेंगे। इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी से समन्वय करते हुए 38वें राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों एवं सहयोगी स्टाफ आदि के भोजन, प्रवास की समुचित व्यवस्था इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी के माध्यम से सुनिश्चित करवायेंगे। विवेक सक्सेना, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ से श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज लेलू तथा नगर क्षेत्र के सभी मोटर मार्गों में सुधारीकरण/गड्‌ढा मुक्त कार्य करवायेंगे। इसके अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोहाघाट से समन्वय कर पिथौरागढ़ से घाट पुल तक राष्ट्रीय राजमार्ग में सुधारीकरण / ग‌डा मुक्त कार्य सम्बन्धित विभाग से करवायेंगे। हरीश प्रकाश, परियोजना निदेशक, निर्माण इकाई, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, पिथौरागढ़ वड्‌डा रोड़ (विकास खण्ड, मूनाकोट तिराहे) से श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज लेलू तक मार्ग तथा श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज के मुख्य द्वार से बहुउ‌द्देशीय क्रीड़ा भवन को जाने वाले मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करवायेंगे। साथ ही श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज के मुख्य द्वार से बहुउ‌द्देशीय क्रीड़ा भवन को जाने वाले मार्ग पर रिफ्लेटर लगवाना, पार्किंग क्षेत्र में मार्किंग व साईनेज लगवायेंगे। इसके अतिरिक्त बहुउ‌द्देशीय क्रीड़ा भवन में निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु स्थल पर 02 अतिरिक्त पर्याप्त क्षमता के जनरेटरों की व्यवस्था करेंगे। सुरेश जोशी, अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान, पिथौरागढ़ 38वें राष्ट्रीय खेल के दौरान नगर एवं कार्यक्रम क्षेत्रान्तर्गत नियमित पेयजल आपूर्ति सुचारू रखेंगे तथा वैकल्पिक व्यवस्था हेतु श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज लेलू परिसर में पेयजल टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवायेंगे।अखिलेश चौहान, प्र० सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ से श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज लेलू तक स्थानीय नागरिकों के आवागमन हेतु शटल बस / टैक्सी सेवा संचालित करवायेंगे। इस सम्बन्ध में नोडल अधिकारी से समन्वय भी स्थापित करेंगे। जगदीश नेगी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, पिथौरागढ़ 38वें राष्ट्रीय खेल के दृष्टिगत वड्डा पुलिस चौकी, विकास खण्ड मूनाकोट तिराहे एवं श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज के मुख्य द्वार पर हैल्पडेस्क स्थापित करवाते हुए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों की तैनाती करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में अतिथियों को आमंत्रित किये जाने हेतु नोडल अधिकारी से समन्वय करते हुए आमंत्रण पत्र तैयार करवायेंगे तथा अतिथियों की सूची तैयार करेंगे।राजदेव जायसी, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ से श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज लेलू तक मार्ग के किनारों पर उगी झाड़ियों का कटान एवं निस्तारण करेंगे। साथ ही नोडल अधिकारी से समन्वय कर उक्त मार्ग तथा नगर अन्तर्गत पेटिंग कार्य एवं नगर अन्तर्गत खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करवाते हुए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करवायेंगे। इसके अतिरिक्त नगर अन्तर्गत नियमित रूप से साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा कार्यक्रम अवधि के दौरान श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज लेलू में कूड़ा निस्तारण हेतु अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, पिथौरागढ़ से समन्वय कर 02 वाहनों की व्यवस्था करायेंगे। भुवन चन्द्र छिम्वाल, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत,

पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ से श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज लेलू तक मार्ग की नालियों की सफाई करवायेंगे। इस हेतु रोस्टरवार कार्मिकों की तैनाती करते हुए कार्यक्रम स्थल श्री हरि सिंह थापा, स्पोर्ट्स कालेज लेलू तथा उक्त मार्ग पर अवस्थित कस्बा / ग्रामों में स्थापित कूड़ादानों से नियमित रूप से कूड़ा उठान एवं निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्य के पर्यवेक्षण हेतु क्षेत्र को 03 जोनों में विभाजित करते हुए नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर खण्ड विकास अधिकारियों की तैनाती करवायेंगे। भूपेन्द्र सिंह महर, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, पिथौरागढ़ 38वें राष्ट्रीय खेल हेतु जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित करवायेंगे। साथ ही आकस्मिक स्थिति में हैलीकॉप्टर के Requisition हेतु अधोहस्ताक्षरी से अनुमति लेकर तत्काल हैलीकॉप्टर के Requisition की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। गौरव कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, पिथौरागढ़ एवं दिनेश वर्मा,ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नोडल अधिकारी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित स्थल पर 38वें राष्ट्रीय खेल के शुभारम्भ कार्यक्रम की Live Streaming प्रदर्शित करने हेतु समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे।

के. एल. टम्टा जिला सूचना अधिकारी, पिथौरागढ

38वें राष्ट्रीय खेल का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं फोटोग्राफी / वीडियोग्राफी करवायेंगे। साथ ही नोडल अधिकारी से समन्वय करते हुए मीडिया कार्मिकों के पास बनवाने की व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि नामित व्यवस्था अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, पिथौरागढ़/नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन हेतु दिये गए दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।