हरिद्वार। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बिना किसी ठोस कारण मतदान तथा मतगणना प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुपस्थित 4 मतगणना कार्मिकों तथा 21 मतदान कार्मिकों को दण्डारोपित करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेबताया कि 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण में यदि कोई कार्मिक अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिकों को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व तन्मयता से कार्य करने को कहा।
—————————
जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मतदान तथा मतगणना कार्य हेतु चल रही तैयारी की विकास भवन सभागार में समीक्षा की उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराना सुनिश्चित करें उन्होंने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए
हरिद्वार 20 जनवरी 2025– व्यय प्रेक्षक रोमिल चौधरी तथा अजय बिरथारे ने सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ली।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में धन बल को रोकने हेतु हर एक गतिविधि पर पैनी नज़र बनाए रखे। प्रत्येक प्रत्याशी के निर्वाचन खर्चो पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। कोई भी व्यक्ति धनबल के आधार पर निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं को भ्रमित न कर पाए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में व्यय होने वाले सभी प्रकार के खर्चो को निर्वाचन लेखा में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेड न्यूज़ तथा पेड न्यूज़ के खिलाफ भी सख़्ती से कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अपेक्षा करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग उम्मीदवारों के प्रत्येक खर्च व गतिविधि पर पैनी नज़र रखे हुए है, सभी उम्मीदवार निर्धारित अधिकतम धनराशि खर्च करने की सीमा को पार न करें और नियमानुसार ही धनराशि का उपयोग करें।
————————–
More Stories
नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी तथा प्रेक्षकों बैठक हुई
भाजपा के मेयर प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमन्त्री द्वारा विशाल जनसभाएं की गई
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने धारचूला मैं बने स्ट्रांग रूम एवम अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया