आयोजन समिति एवं संबंधित अधिकारी आपस में बेहतर तालमेल के साथ कार्य करें।
खिलाड़ियों एवं गणमान्य गणों के आवागमन हेतु रूट प्लान बनाकर सुगम, सुरक्षित, सुविधा मुहैया कराएंगे।
खिलाड़ियों के आवास परिसर में
चिकित्सा व्यवस्था एवं खेल स्थल में एंबुलेंस तैनात करेंगे।
श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज लेलू में सभी तैयारियां समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे, जिलाधिकारी
38 वें राष्ट्रीय खेल हेतु 28 जनवरी को देश भर से पिथौरागढ़ पहुंचेंगे बॉक्सर
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी ने बृहस्पतिवार देर रात्रि को विकास भवन में 38 वें राष्ट्रीय खेल के इवेंट मैनेजर के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली।
उन्होंने इवेंट मैनेजर से पूछा राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिग प्रतियोगिता के लिए देशभर के महिला-पुरुष बॉक्सर प्रशिक्षक,ऑफिशियल्स और स्पोर्टिंग स्टॉप के अलावा अन्य लोग आगामी 28 जनवरी को जनपद में आवागमन शुरू हो जाएगा इसके लिए अभी तक क्या तैयारियो की गयी। उन्होंने कहा कि जनपद में आने वाले खिलाड़ियों एवं अन्य बाहर से आने वाले अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए हल्द्वानी एवं उधम सिंह नगर में एक ही जगह पिकअप पॉइंट सुरक्षित किया जाए ताकि अनावश्यक किसी को भी इधर-उधर भटकना ना पड़े एवं उनको लाने हेतु पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था करने के अलावा तीनो जगहो पर हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए, इसके अलावा खेल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की भोजन की शुद्धता के साथ ही मेनू निर्धारित करने के निर्देश दिए साथ मेनू में पहाड़ी व्यंजनों को भी शामिल करने की भी बात कही। जिलाधिकारी ने खेल इवेंट मैनेजमेंट टीम को प्रत्येक कार्यक्रमों की गूगल मैप बनाने एवं गूगल मैप को सभी खिलाड़ियों एवं अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु आपस में शेयर करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने इवेंट टीम पर्यटन अधिकारी को लोहाघाट में आने वाले खिलाड़ियों के लिए अल्प विश्राम हेतु व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। चंपावत एवं पिथौरागढ़ कि सीमावर्ती घाट पुल पर हेल्प टैक्स एवं आने वाले खिलाड़ियों की अपडेट पंजिका बनाने ताकि पता चल सके कौन खिलाड़ी कहां से पिथौरागढ़ पहुंच रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा होटल से खिलाड़ियों को लेलू स्पोर्ट्स स्टेडियम ले जाने एवं लाने हेतु स्टल सेवा लगाने के निर्देश दिए साथ ही सभी गाड़ियों को चेक करने,कही गाड़ियां डिफेक्ट तो नहीं है इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
खेल में प्रतिभाग करने वाली प्रत्येक खिलाड़ी को पिथौरागढ़ पहुंचने पर वेलकम ब्राउसर से सम्मानित किया जाएगा जिसके लिए खेल अधिकारी को खिलाड़ियों की सूची एवं अन्य कार्यो की प्लानिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला पर्यटन अधिकारी को स्थानीय पर्यटन स्थल,लोकल उत्पाद एवं स्थानीय लोक संस्कृति से संबंधित होर्डिंग एवं बैनर लगानए के भी निर्देश दिए।
इस दौरान इवेंट के सदस्यों द्वारा बताया गया है कि लगभग 208 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे इसके अलावा स्पोर्ट्स कोच,अन्य स्टाफ लगाकर लगभग चार सो अधिक रहने की संभावना है जिसके लिए खिलाड़ियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को ठहरने के लिए शहर के 10 होटल को सुरक्षित आरक्षित किया गया है जिसमें खिलाड़ियों को ठहराया जाएगा। इसके अलावा भोजन मेनू के आधार पर भोजन उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही स्वास्थ्य संबंधी का भी विशेष प्रबंध इवेंट मैनेजमेंट के द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा जो निर्देश बैठक में दिए गए हैं उनका भी अच्छी तरह से निर्वहन किया जाएगा। इसके अलावा कार्यदाई संस्था द्वारा बताया गया कि लेलू स्पोर्ट्स कॉलेज में लगभग सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए है कुछ छुटपुट कार्य शेष है उनका कार्य भी गतिमान है जिन्हे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।
बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप विष्ट के अलावा इवेंट मैनेजमेंट सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
नगर निकाय चुनाव-2025 की मतगणना को सकुशल सम्पन कराने हेतु पुलिस बल को किया गया ब्रीफ
जिलाधिकारी ने समस्त तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए
लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिए