देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति हरिद्वार में नए सदस्यों का स्वागत
अध्यक्ष दिनेश चंद्र सकलानी ने समिति की नीतियों पर की चर्चा
हरिद्वार। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरिद्वार की ज्वालापुर तहसील परिसर में स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं आ पुनर्वास कार्यालय मद 76वा गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर 40 पूर्व सैनिकों और सैनिक परिवारों के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुरुआत ध्वजारोहण से हुई जिसे सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर डॉ सरिता पंवार ने सम्पन्न किया।
ध्वजारोहण के पश्चात सभी ने गर्व से राष्ट्रगान गाया। विंग कमांडर सरिता पंवार सभी को शुभकामना देते सैनिको के कल्याण के लिए राज्य व केंद्र सरकार के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व सैनिको ने भी अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अशिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के समस्याओ का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता है। जनपद स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों के माध्यम से हर समस्या का उचित समाधन शीघ्रता से किया जाएगा। आगे का कार्यक्रम इंडस्ट्रियल एरिया बहादराबाद में दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया , पूर्व सैनिकों ने अपने विचार व्यक्त किये और बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। समिति में जुड़े नए सदस्यों को पटका पहनाकर स्वागत किया गया। देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सकलानी ने समिति की नीतिओं को विस्तार से सबके समक्ष रखा। सचिव विजय शंकर चौबे ने सदस्यों से समिति का विस्तार करने में सहयोग देने के लिए कहा। इस अवसर पर समिति ने कलेण्डर वितरण भी किया। समिति के कोषाध्यक्ष योगेंद्र पुरोहित ने समिति की आय और व्यय के जानकारी सबके समक्ष रखी। इस अवसर पर बीएस शर्मा, जितेंद्र असवाल, वीडी शर्मा, कोमल सिंह राठौर, ऋतुराज, महावीर सिंह बिष्ट, देवेंद्र थापा, ओम प्रकाश थापा, मुकेश गुप्ता, मुकेश चंदोलिया, बलवीर सिंह, आंनद सिंह, सुरेश थापा, रणवीर सिंह, विपिन जोशी, अरविंद शुक्ला आदि उपस्थित थे।
More Stories
सेना अग्निवीर भर्ती 2025-26 के लिए तैयारी शुरू
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक संपन्न
पाकिस्तान से आ रहे 400 हिन्दू सिख भाईयो के अस्थि कलशों को मोक्ष दिलवाने का कार्य जोरों पर, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी पुष्पांजलि के लिए किया गया आमंत्रित