देहरादून को स्वास्थ्य सेवाओं में एक साथ कई सौगात, मॉडल टीकाकारण एवं आशाघर का शुभारम्भ
एसएनसीयू के लिए डेडिकेटेट एम्बुलेंस और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर रानीपोखरी को मिलेगी 25 सीटर बस मा0 स्वास्थ्यमंत्री कल दिखाएंगे हरीझण्डी।
जिला चिकित्सालय के बल्ड बैंक एवं सीएससी रायपुर के उन्नयन कार्यों का शिलान्यस।
मा0 स्वास्थ्य मंत्री करेंगे कल करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास।
देहरादून । जिलाधिकारी सविन बसंल के प्रयासों एवं सराकार एवं शासन-प्रशासन के बेहतर समन्वय से जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं सुधर रही है। कल मा0 स्वास्थ्यमंत्री डॉ धनसिंह रावत 29 जनवरी 2025 को अपरान्ह 12 बजे गांधी अस्पताल में राज्य के पहले मॉडल टीकाकरण केंद्र का शुभारम्भ तथा जिला चिकित्सालय के बल्ड बैंक का शिलान्यास करेंगे।
इसके उपरानत एसएनसीयू एम्बुलेंस और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर रानीपोखरी के लिए 25 सीटों वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा सी.एच.सी. रायपुर चिकित्सालय के उन्नयन कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
More Stories
उत्तराखंड में स्थित राष्ट्रीय महत्व के वैज्ञानिक संस्थानों का राज्य के हित में बेहतर समन्वय व सतत सहयोग की व्यवस्था हेतु एक सुव्यवस्थित व सुसंगठित प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया
दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस