May 10, 2025

हरिद्वार में मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर सांय आरती दर्शन तक लाखो श्रद्धालुगणों ने स्नान कर पुण्य अर्जित किया

हरिद्वार। आज हरिद्वार हर की पैड़ी पर मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर सांय आरती दर्शन तक लगभग 6,50,000 ( छ:लाख पचास हजार ) श्रद्धालु गणों द्वारा हर की पैड़ी के अलग-अलग स्नान घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित करते हुए अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान कर चुके/रहे हैं