जनमानस की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पल्टन बाजार में स्थापित किये गए सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम का डीएम एवं एसएसपी दिनांक 01 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे कोतवाली देहरादून में शुभारंभ करेंगे। इसके उपरान्त सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आईएसबीटी पर किये जा रहे पार्किंग, फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
डीएम सविन बसंल ने महिला, बुजुर्ग एवं व्यापरियों की सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पल्टन बाजार में सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम स्थापित करने हेतु पुलिस को धनराशि जारी की गई थी। वहीं आईएसबीटी पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु छोटे वाहनो हेतु पार्किंग निर्माण कार्य तथा कारगी चौक की तरफ यूटर्न हेतु फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्य गतिमान है जिसकी डीएम स्वयं मॉनिटिरिंग कर रहे हैं, जिनका डीएम एवं एसएसपी निरीक्षण करेंगे।
More Stories
38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गो के महिला एवं पुरुष वर्गों के कुल 27 मुकाबले खेले गए
कल 02 फरवरी को बसन्त पंचमी स्नान पर्व के अवसर पर हरिद्वार शहर का यातायात प्लान
ADG कानून एंड व्यवस्था वी. मुरुगेशन एवं I.G गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप पहुंचे हरिद्वार