हरिद्वार । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की आशीष मिश्रा ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड शासन देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिनाँक 04.02.2025 दिन मंगलवार को प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक स्थान कार्यालय तहसीलदार रूड़की में लेखपाल कक्ष में ज्वाइंट मजिस्ट्रेेट, रूड़की की अध्यक्षता में तहसील रूडकी क्षेत्र की आम जन की शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील दिवस आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि / समय व स्थान पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों सहित प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गयें हैं, जिससे आम जनता की प्राप्त होने वाली शिकायतें / समस्याओं का निराकरण किया जाना सम्भव हो सके।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान