August 18, 2025

उत्तराखंड को मिला स्वर्ण पदक

38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित योगासन की आर्टिस्टिक समूह योगासन प्रतियोगिता में उत्तराखंड को स्वर्ण पदक हासिल हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य से रोहित यादव, अजय वर्मा, हर्षित, शशांक शर्मा तथा प्रियांशु ने सामूहिक रूप से प्रतिभाग किया एवं सोना जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के योगासन ग्रुप ने 111.82 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।
111.51 अंकों के साथ हरियाणा राज्य दूसरे स्थान पर रहा तथा सिल्वर पदक अपने नाम किया । 109 अंकों के साथ महाराष्ट्र का योगासन समूह कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल हुआ।