February 20, 2025

आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में आयोजित की गई

हरिद्वार । कृषि एवं रेखीय विभागों की वार्षिक कार्य योजना स्वीकृति हेतु मुख्य विकास अधिकारी, आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक कृषि विज्ञान केन्द्र, धनौरी, हरिद्वार में आयोजित की गई।

बैठक में जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति द्वारा कृषि एवं रेखीय विभागों की वित्तीय वर्ष 2025-26 की खाद्य एवं पोषण सुरक्षा मिशन, बीज ग्राम योजना, एम०आई०डी०एच०, एस०एम०ए०एम० तथा पी०एम०के०एस०वाई० की वार्षिक कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान की गई।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने निर्देशित करते हुए कहा कि कृषकों को योजनाओं, नवीनतम कृषि तकनीकियों, विभिन्न कृषि उत्पादों की बाज़ार में डिमाण्ड तथा अधिक उपज वाली विकसित प्रजातियों के बारे में गोष्ठियों एवं प्रशिक्षणों के माध्यम से जागरूक करते हुए जानकारी प्रदान करते हुए दूरस्थ से दूरस्थ क्षेत्रों के किसानों को तक शतप्रतिशत योजनों का लाभा पहुॅचाया जाये। 

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के उपरान्त कृषि विज्ञान केन्द्र धनौरी में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित क्षेत्रों में किये जा रहे शोध कार्यों, फसल प्रदर्शनों, पशुपालन एवं कुकुट तथा बकरी पालन इकाईयों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया तथा कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जनपद स्तर पर किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कृषकों की आय में वृद्धि हेतु नवीनतम कृषि तकनीकियों

बैठक में जिला परियोजना निदेशक के.एन तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह रावत, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, कृषि विाान अधिकारी डा. पुरूषोत्तम सहित कृषि एवं रेखीय विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों, लीड बैंक अधिकारी तथा एफ०पी०ओ० के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।