देहरादून। । गत माह तहसील परिसर कालसी में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल से जनता द्वारा क्षेत्र में अल्ट्रासाऊंड स्कैन की सुविधा उपलब्ध न होने की शिकायत की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उप जिलाधिकारी/ संयुक्त मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि जनमानस की असुविधा को ध्यान में रखते हुए सीएमओ से सामान बेकर तत्काल क्षेत्र में सुविधा उपलब्ध कराने की कार्रवाई करेंगे।
उक्त के क्रम में सी0एच0सी0, सहिया में रेडियोलोजी मशीन जिलाधिकारी के आदेशानुसार उपलब्ध कराई गई है और सप्ताह में दो बार मंगलवार एवं शुक्रवार को रेडियोलॉजिस्ट सी0एच0सी0, सहिया में उपस्थित रहेंगे, जिससे आम जनमानस को अल्ट्रासाऊंड स्कैन करने के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दिनांक 14.02.2025 को रेडियोलॉजिस्ट द्वारा सी0एच0सी0 सहिया में 04 लोगों का अल्ट्रासाउंड स्कैन किया गया है।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान