February 21, 2025

उचित दर की दुकान पर राशन कार्ड धारकों को राशन के लिए घंटों लगना पड़ रहा लाइन में

हरिद्वार।राशन कार्ड (Ration Card) धारकों को समय पर राशन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। लेकिन देखने में आया है कि शास्त्री नगर वार्ड नंबर 33 में उचित दर की दुकान पर व्यवस्थाएं ठीक ना होने के कारण राशन वितरण करने में परेशानी आ रही है आलम यह है कि पहले ही कोटे के वितरण में ही राशन धारकों को देखकर डीलर के हाथ पांव फूल गए। और उनको जगह कम होने के कारण सड़क पर खड़े होकर  राशन का वितरित करना पड़ा। साथ ही राशन धारकों को लाइन मैं 4 से 5 घंटे इंतजार करना पडा  कुछ राशन धारकों को बड़ी लाइन देखकर अपने घर वापस भी आना पड़ा। बताते चलें कि वार्ड नंबर 35 में उचित दर  की दुकान पर 3 फरवरी को नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कार्यवाही करते हुए अभिलेखों को जप्त कर लिया गया था । वार्ड नंबर 35 में उचित दर की दुकान का राशन भी वितरण के लिए वार्ड नंबर 33 मैं दिया गया है जगह कम होने के कारण एवं ज्यादा राशन धारक होने के कारण राशन वितरण में परेशानियां हो रही है।

राशन धारकों का यह भी कहना है कि इससे अच्छा तो हमारा पहला डीलर ही सही था और हमें कभी राशन लेने में दिक्कत नहीं हुई।