*✨महाकुम्भ की दिव्य धरती पर परमार्थ निकेतन शिविर, प्रयागराज में माननीय राज्यपाल, उत्तराखंड, लेफ्टिनेंट जनरल, गुरमीत सिंह जी का आगमन*
*🌸डा साध्वी भगवती सरस्वती जी से की दिव्य भेंट वार्ता*
*💥हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा किया भेंट*
*💐माननीय राज्ययपाल जी ने संगम में लगायी डुबकी*
*💐महाकुम्भ के दिव्य अनुभवों को किया साझा*
प्रयागराज, 23 फरवरी, 2025 महाकुंभ के पावन अवसर पर उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह जी का परमार्थ निकेतन शिविर में आगमन हुआ। यहाँ उन्होंने डॉ. साध्वी भगवती सरस्वती जी से एक दिव्य भेंट वार्ता की, जिसमें उन्होंने आध्यात्मिक विचारों का आदान-प्रदान किया। साध्वी भगवती सरस्वती जी ने माननीय राज्यपाल जी को हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया, जो शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक है।
माननीय राज्यपाल गुरमीत सिंह जी ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उन्होंने कहा, यह स्थल न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक अद्वितीय आध्यात्मिक केंद्र है। राज्यपाल जी ने महाकुंभ के आयोजनों की भी सराहना की और इसे भारत की महान आध्यात्मिक परंपरा का जीवंत उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, महाकुंभ का आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और सभ्यता की समृद्धि का भी प्रतीक है। इस भव्य आयोजन के माध्यम से हम भारतीय संस्कृति के मूल्यों को पूरे विश्व में प्रसारित कर सकते हैं।
संगम में स्नान के बाद, राज्यपाल जी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, यह एक दिव्य और अभूतपूर्व अनुभव है। महाकुंभ की यह यात्रा मेरे जीवन का अनमोल क्षण है।
डा. साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा कि महाकुंभ का पर्व भारत की प्राचीन संस्कृति, आस्था और एकता का प्रतीक है। यहाँ आकर सभी की भावना पवित्र और शुद्ध होती है, और यह अवसर हमें आत्म-संवाद, आंतरिक शांति और दिव्य आशीर्वाद की प्राप्ति का मार्ग दिखाता है। महाकुंभ हमें याद दिलाता है कि हम सभी की आत्मा एक है।
महाकुंभ, भारत की प्राचीन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। यहाँ हर श्रद्धालु की आस्था और विश्वास नदियों के पवित्र जल में समाहित हो जाते हैं। यह हमें यह समझने का मार्ग दिखाता है कि हम सभी एक ही दिव्य स्रोत से जुड़े हैं, और हमें प्रेम, शांति और समर्पण की दिशा में आगे बढ़ना होगा।
साध्वी भगवती सरस्वती जी ने माननीय राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह जी को रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।
More Stories
बीजेपी ने जारी की देहरादून में मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रतिनिधियो की लिस्ट
मुख्यमंत्री धामी ने विश्व प्रसिद्ध महासू महाराज एवं बाशिक महाराज महेंद्रथ में पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की
सीएम धामी ने त्यूनी, देहरादून में आयोजित मुख्य सेवक संवाद-आपके द्वार’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग