हरिद्वार। जम्मू यात्री भवन, भूपतवाला में लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (LMNTRTI) का
दो दिवसीय बैठक सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में 22 राज्यों के 70 से अधिक न्यूरोथेरेपी विशेषज्ञ, शोधकर्ता और चिकित्सक शामिल हुए। इस मौके पर
LMNTRTI के प्रमुख संकल्प और भावी योजनाएँ को दोहराया गया।
न्यूरोथेरेपी को वैज्ञानिक प्रमाणिकता दिलाने के लिए शोध और प्रकाशनों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गांधीनगर यूनिवर्सिटी और ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के साथ न्यूरोथेरेपी के प्रमाणपत्र, स्नातक और मास्टर डिग्री पाठ्यक्रमों को सशक्त बनाया जाएगा, स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान (S-VYASA), बेंगलुरु के साथ शोध कार्य को बढ़ावा देने की योजना, न्यूरोथेरेपी को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं में शामिल कराने के लिए नीति निर्माण पर काम किया जाएगा, युवाओं के लिए न्यूरोथेरेपी में रोजगार और उद्यमिता के अवसर बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास किए जाएंगे, डिजिटल और मीडिया प्रचार के माध्यम से न्यूरोथेरेपी के जागरूकता अभियानों को और प्रभावी बनाया जाएगा।
LMNTRTI के प्रधान रामगोपाल परिहार ने बताया कि संगठन का उद्देश्य न्यूरोथेरेपी को एक वैज्ञानिक, प्रमाणित और वैश्विक चिकित्सा प्रणाली के रूप में स्थापित करना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संगठन के सभी सदस्य अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर
AINA के प्रधान अजय गांधी, महासचिव अजय कुशवाहा, कोषाध्यक्ष बरिंदर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल परिहार , उपाध्यक्ष अंजना भानुशाली, मुंबई, राष्ट्रीय सचिव वी नाग लक्ष्मी, महासचिव पुष्पक श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश, कोषाध्यक्ष सुमित महाजन, जम्मू, रंजीत कुमार, हिमाचल प्रदेश, प्रशांत शेंडगे, महाराष्ट्र, राष्ट्रीय सहा.शैक्षिक प्रभारी सुनील कुमार, पंजाब , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी , अमित शर्मा पंजाब, कैंप इंचार्ज अजय कुमार, डॉक्यूमेंटेशन इंचार्ज राकेश शर्मा , जसप्रीत सिंह (पंजाब)
मंदीप सिंह सहायक समन्वयक
रविंदर सिंह शेखावत (सहायक)
महेंद्र पाल (हिमाचल प्रदेश)
दीपक वोरा (हरियाणा)
त्रिलोक चक्कर (सहायक)
जीतेन्द्र राणा (सहायक)
मीतू जैन (दिल्ली)
सुमन सौरभ (सहायक)
सुनील वर्मा (राजस्थान)
सोहन कांतिवाल(सहायक)
अरविंद वाधवा (गुजरात)
अभिषेक निगम (यूपी)
आशुतोष शर्मा (सहायक)
अश्वनी मोर्या (सहायक)
शांतिलाल चौहान (एमपी)
जीतेन्द्र पाटीदार (सांसद)
प्रदीप मालवीय (सहायक)
आशीष रजक (सहायक)
दिवाकर (बिहार)
गुड्डु कुमार (बिहार)
रमेश माने (महाराष्ट्र)
क़ैस मोमिन (सहायक) महाराष्ट्र-मुंबई)
सुजीत कुमार (असि.मुम्बई)
के मुरली (तमिलनाडु)
सरला डी (सहायक)
आज्ञा राम (चंडीगढ़)
संतोष कनोजिया (झारखंड)
नरेंद्र हिरवानी (सहायक)
हेमचंद होलाल (असम)
दम्बारू दिहिंगिया (सहायक)
प्रदेश मीडिया प्रभारी – अनिल टोचे (महाराष्ट्र), चमनलाल (हरियाणा), अंकित निगम (यूपी), सोहन लाल (राजस्थान), राज्य दस्तावेज़ प्रभारी
रमेश सिंगाड़ (सांसद), दीपक कुमार (पंजाब), राजीव सागर (यूपी) सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
कपूर खानदान में सबसे अमीर नहीं है करीना, रणबीर और करिश्मा तो फिर कौन?
उत्तराखंड के वरिष्ठ IPS अधिकारी केवल खुराना का निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज, हरिद्वार के खड़खड़ी में होगा अंतिम संस्कार
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन